19.2 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

महापालिका द्वारा टैक्स में की गई 46 प्रतिशत की बढ़ोतरी पूरी तरह से गैरकानूनी –एड रवि व्यास ने दिया जन आंदोलन की चेतावनी

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

भायंदर। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने मीरा भाईंदर महानगरपालिका आयुक्त दिलीप ढोले को पत्र लिखकर, मीरा भायंदर के नागरिकों पर गैर कानूनी तरीके से थोपे गए 48 प्रतिशत टैक्स को तत्काल वापस लेने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि यदि महापालिका ने गलत तरीके से पास किए गए 48 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स को वापस नहीं लिया तो भारतीय जनता पार्टी इसके खिलाफ जन जागरण करते हुए आंदोलन करेगी। पत्र में कहा गया है कि 13 मार्च 2023 को चालू वित्तीय वर्ष का बजट पेश किया गया था। उस बजट में किसी भी प्रकार के टैक्स की बढ़ोतरी नहीं की गई थी। परंतु 28 मार्च, 2023 को महानगरपालिका ने प्रशासकीय आदेश पारित कर पानी की दर में 23 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। जलापूर्ति लाभ कर के नाम पर रेजिडेंशियल पानी के बिल में 10 प्रतिशत तथा गैर रेजिडेंशियल पानी के बिल में 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई। महापालिका ने नवीन रास्ता कर के नाम पर 10 प्रतिशत तथा अग्निशमन कर के नाम पर आधा प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी। एडवोकेट रवि व्यास ने पत्र में लिखा है कि बजट पेश हो जाने के बाद प्रशासकीय ठराव के आधार पर टैक्स में बढ़ोतरी करना पूरी तरह से गैरकानूनी और अन्याय पूर्ण है। उन्होंने नगर विकास मंत्री तथा नगर विकास सचिव को पत्र लिखकर इस अन्याय पूर्ण बढ़ोतरी को तत्काल रद्द कराने की मांग की है। एड व्यास ने कहा कि मीरा भायंदर शहर में ज्यादातर मध्यमवर्गीय परिवार रहते हैं। कोरोना महामारी के चलते वे पहले से ही आर्थिक रूप से परेशान हैं। ऐसे में टैक्स की बढ़ोतरी से उनकी परेशानियां और बढ़ जाएंगी। मीरा भायंदर बीजेपी आम जनता के ऊपर टैक्स का अतिरिक्त भार नहीं लगने देगी।

Related posts

वाइस प्रिंसिपल डॉ.राजबहादुर सिंह की सेवा संपूर्ति सम्मान समारोह संपन्न

cradmin

विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने जन चौपाल के माध्यम से सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, MLA Ramesh Chandra Mishra listened to the problems of the villagers through Jan Chaupal

starmedia news

 उत्तर भारतीय संघ के उपाध्यक्ष नियुक्त किए गए डॉ किशोर सिंह

starmedia news

Leave a Comment