15.7 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsप्रदेशमहाराष्ट्र

कठिन परिस्थितियों में भी संघर्षशील बने – पं लल्लन तिवारी

श्रीमती के एल तिवारी कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर , दीक्षांत समारोह:-

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

भायंदर। कठिन परिस्थितियों को चुनौती मानकर संघर्ष करने वाला व्यक्ति ही विजेता बनता है। इसलिए आप सभी संघर्षशील बनें। देश के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान राहुल एजुकेशन द्वारा संचालित श्रीमती केएल तिवारी कॉलेज ऑफ़ आर्किटेक्चर, मीरा रोड पूर्व की दूसरी बैच के विद्यार्थियों के दीक्षांत समारोह में बोलते हुए चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी ने उपरोक्त बातें कही। उन्होंने सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी। इस अवसर पर उपस्थित राहुल एजुकेशन की सह सचिव श्रीमती कृष्णा राहुल तिवारी ने कहा कि यहां से निकलने वाले सभी बच्चों ने देश विदेश में कॉलेज के साथ-साथ अपने परिवार का नाम रोशन किया है। कार्यक्रम में सम्मानित अतिथि के रूप में श्री एलआर तिवारी कॉलेज आफ इंजीनियरिंग के प्रिंसिपल डॉ देवेन शाह, इनक्यूबेशन के डायरेक्टर डॉ मयूर दुबे, फादर जोसेफ इंग्लिश हाई स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती भारती सालियन उपस्थित रहे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे, युवा अधिवक्ता एडवोकेट राजकुमार मिश्र, बीजेपी युवा नेता उपेंद्र सिंह समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। वर्ष 2017 से 2022 की बैच के 44 बच्चों को चेयरमैन पंडित लल्लन तिवारी के हाथों पदवी प्रमाण पत्र प्रदान किए गए ।

Related posts

2024 के आम चुनाव के पहले केंद्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले बल्ले

starmedia news

लेखाधिकारी ने बच्चों को तिलक लगाकर बांटा शैक्षणिक किट

starmedia news

“प्रभा आयुर्वेद रथ यात्रा और मुफ्त रोगी जांच और आयुर्वेद चिकित्सा शिविर”

cradmin

Leave a Comment