22 C
New York
Thursday, May 2, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsदेशप्रदेशमहाराष्ट्र

सैन समाज के ऐतिहासिक महापुरुषों को प्रशासन करे सम्मानित

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,

मुंबई। देश के प्रत्येक राज्यों सहित केंद्र सरकार के मंत्रालय से संबंधित सांसद एवं विधायक जिस तरह से देश में प्रत्येक धर्म-जाति के ऐतिहासिक महापुरुषों को मीडिया से लेकर प्रशासनिक स्तर तक उनके उत्थान में सहयोग प्रदान करते रहते हैं। ठीक उसी प्रकार सेन समाज (नाई,नाभिक,सविता,ठाकुर) के ऐतिहासिक महापुरुषों जैसे मगध सम्राट महाराजा पद्दमनंद,अशोक सम्राट,भोजपुरी गीत एवं संगीत के जन्मदाता भिखारी ठाकुर,पूर्व मुख्यमंत्री बिहार सरकार जननायक कर्पुरी ठाकुर,नारायणी माता धाम राजस्थान,संत सेन जी महाराज उमरिया बांधवगढ़ मध्य प्रदेश,जिवाजी महाले महाराष्ट्र के उत्थान हेतु राजकीय अथवा केंद्रीय निधिकोष तथा मीडिया सहयोग प्रदान कर उनके उत्थान में सहयोग करें। जिससे उक्त समाज का ऐतिहासिक महापुरुष राज्य और देश में सम्मान प्राप्त कर अमर रहे और सैन समाज गौरवान्वित हो सके। राष्ट्रीय कवि लेखक एवं पत्रकार विनय शर्मा दीप ने बताया कि उमरिया बांधवगढ़ मध्यप्रदेश से वरिष्ठ साहित्यकार माथुरकर जबलपुरी ने विगत दिनों हुए सैनजी महराज जयंती का जिक्र करते हुए कहा कि इस वर्ष 2023 सेन जी महाराज की जयंती हेतु मध्य प्रदेश प्रशासन भरपूर सहयोग किया। किन्तु संत सेन जंयती समाचार को प्रशासन और मिडिया द्वारा पर्याप्त स्थान नहीं मिला। इस वर्ष 2023 में कई राज्यों में विधानसभा चुनाव व 2024 में लोकसभा चुनाव हैं। ऐसा लगा इस वर्ष 2023 में उमरिया बांधवगढ़,दिल्ली,भोपाल जबलपुर इन्दौर देवास उज्जैन के अलावा उत्तर प्रदेश बिहार कर्नाटक में मनाई जा रही,मनाई गई संत सेन जंयती समाचार को न्यूज पत्र स्थानीय स्तरों के साथ-साथ दस पांच लाईन मुख्य पृष्ठ में स्थान देंगे। सम्माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी की इस जंयती पर किये गये टि्वट को मुख्य पृष्ठ में सम्मान मिलेगा ऐसा कुछ दैनिक न्यूज पत्रों में पढ़ने को नही मिला।समाज के लिए समाज की सभी प्रतिनिधि संस्थाओं के लिए विचारणीय प्रश्न हैं।समाज कागज़ कलम तक वाट्सऐप मैसेज बाजी तक ही वाह वाही लूटेगी,खूद की पीठ खूद थप- थपायेगी।समाज की कौन सी प्रतिनिधि संस्था संगठन का राष्ट्रीय अध्यक्ष खरी खोटी सुनकर भी अपने मन से अपने उत्तराधिकारी के रुप में अध्यक्ष बनाएगा,किस समाज संगठन का सचिव अपने अधिकार क्षेत्र का प्रयोग करते हुए अपने बायलाज अनुसार चुनाव तिथि की घोषणा,नामांकन पत्र दाखिल करने की घोषणा,अन्य नियमानुसार घोषणाएं करेंगे ऐसी मिसाल हमारे समाज में कब होगी,कब हमारे समाज का वो तबका जागेगा जो समाज संस्थाओं को आर्थिक सहयोग देता हैं। सामाजिक संगठनों की बैठक में जंयती अथवा परिचय सम्मेलनों में शामिल होने में समयाभाव कारण का उल्लेख कर चुप रहना अपना सम्मान समझता हैं।जिस तरह सैनजी महराज के पदचिन्हों पर चलने हेतु महाराष्ट्र के दो बच्चे यश अमृतकर एवं दक्ष अमृतकर तैयार है उसी प्रकार संगठित होकर अपने ऐतिहासिक महापुरुषों की ऐतिहासिक विरासत को संभालते हुए अपनी पहचान बनाएं और प्रसाशन से अधिकार मांगे।

Related posts

उमरसाडी में राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने 9.50 करोड़ की लागत से बनने वाले 126 मीटर लंबे पेडेस्टल पुल का शिलान्यास किया।

cradmin

वलसाड के राबडा गांव स्थित माँ विश्वंभरी तीर्थयात्रा धाम में 74 वां गणतंत्र दिवस का भव्य आयोजन किया गया, A grand celebration of 74th Republic Day was organized at Maa Vishwambhari Tirtha Yatra Dham located in Rabda village of Valsad.

starmedia news

 देह व्यापार से मुक्त कराई गई पश्चिम बंगाल की लड़की को सखी वन स्टॉप ने उसके परिवार से मिलवाया

starmedia news

Leave a Comment