11.8 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

जिले में साम्प्रदायिक एकता व हर्षोल्लास का माहौल बनाए रखने के लिए जिला एकता समिति का किया गया गठन

अध्यक्ष पद पर जिलाधिकारी, अधिकारी, पदाधिकारी एवं अशासकीय सदस्यों को मिलाकर कुल 20 सदस्य शामिल:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। राष्ट्रीय एकता परिषद का गठन भारत सरकार द्वारा देश की राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने और सांप्रदायिकता, जातिवाद और क्षेत्रवाद जैसी बुराइयों को दूर करने के उपाय सुझाने के लिए किया गया है। इसी प्रकार राज्य स्तर पर भी इन उद्देश्यों के लिए शांति, एकता व सद्भावना को और मजबूत करने के लिए आमुख-1 से राज्य एकता समिति का गठन किया गया है। इसी प्रकार राज्य के प्रत्येक जिले में स्थायी रूप से एक जिला एकता समिति गठित करने की बात कही गई है। गुजरात सरकार के गृह विभाग के पत्र के अनुसार जिला एकता समिति में अशासकीय सदस्य नियुक्त करने को कहा गया है। जिसके अनुसार वलसाड जिले में जिला एकता समिति का गठन किया गया है। जिसमें अशासकीय सदस्यों की नियुक्ति हेतु चयन सरकारश्री द्वारा किया गया है।
वलसाड जिले में साम्प्रदायिक एकता एवं हर्षोल्लास का वातावरण बनाये रखने, साम्प्रदायिक घटनाओं को रोकने एवं साम्प्रदायिक तनाव कम करने में उपयोगी होने के लिये जिला एकता समिति का गठन किया गया है। जिसमें अध्यक्ष जिलाधिकारी, सदस्य श्री पुलिस अधीक्षक, सदस्य श्री जिला विकास अधिकारी, सदस्य सचिव श्री निवासी अपर समाहर्ता, सदस्य श्री जिला शिक्षा अधिकारी, सांसद डॉ. के.सी.पटेल, विधायक जीतूभाई चौधरी, विधायक भरतभाई पटेल , विधायक अरविंदभाई पटेल, जिला पंचायत अध्यक्ष अल्काबेन हर्षदभाई शाह, हर्षदभाई परसोत्तमभाई कटारिया, नरेंद्रभाई हरगोवनदास पटेल, अनिलभाई देवजीभाई वाघीया, अंबुभाई घेलाभाई पटेल, फाल्गुनीबेन अपूर्वानंद महाराज, गिरीशभाई हरिभाई टंडेल, हेमिन वापीवाला, कमलेशभाई राममोहन देसाई, नरेशभाई रसिकभाई पटेल और मनोजभाई डाह्याभाई भंडारी को समिति में शामिल किया गया है। जिलाधिकारी श्री क्षिप्रा आग्रे ने कहा कि जिले में साम्प्रदायिक एकता एवं हर्षोल्लास का माहौल बनाये रखने के लिये साम्प्रदायिक घटनाओं एवं तनाव को दूर करने में उपयोगी होने के लिये समय-समय पर सरकार के निर्देशानुसार कार्य किया जाये।

Related posts

मामलों में वृद्धि के बीच सरकार ने कोविड-19 के लिए नए ​​दिशानिर्देश जारी किए

starmedia news

जनपद स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के विजेता बच्चों को किया सम्मानित। 

cradmin

जौनपुर के वरिष्ठ पत्रकार अजय शुक्ला का नालासोपारा में सत्कार

starmedia news

Leave a Comment