11.8 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

 स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज की तीन छात्राएं टॉप टेन में आकर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वापी। गुजरात प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय द्वारा शीतकालीन सत्र में ली गई द्वितीय वर्ष बी. फॉर्मेसी के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा परिणाम गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी द्वारा घोषित की गई, जिसमें श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण कॉलेज ऑफ फार्मेसी जीटीयू का परिणाम हर साल की तरह इस साल भी छात्रों ने टॉप टेन में रहने की परंपरा को बरकरार रखा है। इस घोषित परिणाम में तीन छात्रा जी.टी.यू. टॉप टेन में हैं और 41 छात्रों ने 8.00 से अधिक एस पी आई लेकर संस्था और कॉलेज का गौरव बढ़ा दिया है। जिसमें ध्यानी अनंत देसाई ने 9.86 एसपीआई हासिल कर पूरे गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में चौथा स्थान हासिल किया है और लाड प्राची धर्मेश ने 9.79 एसपीआई  हासिल कर 7 वें स्थान पर रहीं। वहीं जेसिका राणा 9.61 सी पी आई स्कोर के साथ नौवीं रैंक प्राप्त कर कॉलेज और पूरे वलसाड जिले का नाम रोशन किया है। ऐसी शानदार उपलब्धि के लिए श्री स्वामीनारायण संस्थान के अध्यक्ष स्वामी पुरानी केशवचरणदासजी, प्रबंध न्यासी परम पूज्य पुराणी स्वामी कपिलजीवनदासजी, परम पूज्य रामास्वामीजी, न्यासी श्री. बाबूभाई सोडवडीया, ट्रस्टी, कैंपस एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शैलेश वी. लुहार, परिसर निदेशक श्री. हितेन बी. उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़े व समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों को बधाई दी।

Related posts

रक्तदान महादान! भारतीय सांस्कृतिक युवा मंच द्वारा २६ युनिट रक्तदान किया गया। 

cradmin

धरमपुर में परस्त्री के साथ संबंध के कारण पति-पत्नी का रिश्ता टूटने से 181 अभयम ने बचाया

starmedia news

वलसाड जिला में राज्य के कृषि व पशुपालन मंत्री राघवजीभाई पटेल का दौरा, जिला प्रशासन और अधिकारियों के साथ की बैठक

starmedia news

Leave a Comment