15.7 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड जिला प्रभारी मंत्री एवं राज्य वन पर्यावरण मंत्री मुकेशभाई पटेल की अध्यक्षता में की गई जिला योजना बोर्ड की बैठक 

जिले में 15 प्रतिशत विवेकाधीन प्रावधान के 750 लाख के 421 कार्य, 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि के 25 लाख के 13 कार्य तथा नगरपालिका विवेकाधीन अनुदान के 125 लाख के 13 कार्य स्वीकृत किये गये:-
कचरा उठाने के लिए ट्रैक्टर की जगह ई-वाहन खरीदें – मंत्री मुकेशभाई पटेल
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। सार्वजनिक कार्यों के उद्देश्य में परिवर्तन न करने, कार्य प्रारंभ होते ही जियो टैगिंग द्वारा नियमित डाटा इंट्री तथा कचरा संग्रहण हेतु ट्रैक्टर के स्थान पर ई-वाहन क्रय करने के संबंध में राज्य मंत्री व वलसाड जिला के प्रभारी मंत्री मुकेशभाई पटेल ने वलसाड जिला योजना बोर्ड की समीक्षा बैठक में सुझाव दिये।
बैठक में मंत्री ने विकेन्द्रीत जिला आयोजन कार्यक्रम की 15 प्रतिशत विवेकाधीन प्रावधान, 5 प्रतिशत प्रोत्साहन प्रावधान, नगरपालिका विवेकाधीन अनुदान के तहत प्रावधान वर्ष-2023-24, विवेकाधीन जिला स्तरीय प्रावधान वर्ष-2023-24, विशेष योजना (बक्षीपंच) योजना वर्ष-2023-24, एमपीलैड और एटीवीटी योजना के तहत किए जाने वाले कार्यों की समीक्षा की गई और जिला पंचायत अध्यक्षा अलकाबेन शाह तथा वलसाड, धरमपुर, कपराडा और उमरगाम के विधायक भरतभाई पटेल, अरविंदभाई पटेल, जीतूभाई चौधरी और रमनलाल पाटकर की उपस्थिति में विस्तार से समीक्षा कर मंजूरी दी गयी।
     बैठक में ग्रामीण आंतरिक डामर सड़कें, प्राथमिक शिक्षा, ग्रामीण विद्युतीकरण, पेवर ब्लॉक सड़कें, नई आंगनबाड़ियों का निर्माण एवं मरम्मत, नहरों का निर्माण, जलापूर्ति टैंक, पाइप लाइन, बोर बनाना, स्थानीय विकास के लिए सार्वजनिक शौचालय व श्मशान घाट का निर्माण, श्रम एवं श्रमिक कल्याण हेतु श्रम केन्द्र भवन, भूमि संरक्षण हेतु सुरक्षा दीवार, बस स्टैण्ड निर्माण, आर.सी.सी. नाला निर्माण, भूमिगत नाले की सफाई हेतु हाइड्रॉलिक चलित मशीन क्रय करना, पेयजल व्यवस्था आदि के कार्य स्वीकृत किये जाने के संबंध में चर्चा की गयी।
    बैठक में जिला के 15 प्रतिशत विवेकाधीन प्रावधान के 750 लाख के 421 कार्य, 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि के 25 लाख के 13 कार्य तथा नगरपालिका के विवेकाधीन अनुदान के 125 लाख के 13 कार्यों का अनुसमर्थन किया गया। जिसके अंतर्गत 15 प्रतिशत विवेकाधीन एवं 5 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि का प्रावधान धरमपुर तालुका में कुल 54 कामों के लिए 150 लाख रुपए, कपराड़ा तालुका में कुल 128 कामों के लिए 150 लाख रुपए, पारडी तालुका में कुल 71 कार्यों के लिए 125 लाख रुपए, उमरगाम तालुका में कुल 57 कार्यों के लिए 125 लाख रुपये, वापी तालुका में कुल 50 कार्यों के लिए 125 लाख रुपये और वलसाड तालुका में कुल 74 कार्यों के लिए 150 लाख रुपए, जबकि वापी, वलसाड, पारडी, उमरगाम और धरमपुर की नगर पालिकाओं में 15% विवेकाधीन प्रावधान के तहत कुल 13 कार्यों के लिए 125 लाख रुपए का आयोजन किया गया है।
      इस बैठक में कलेक्टर क्षिप्रा एस. आग्रे , जिला विकास अधिकारी मनीष गुरवानी, प्रायोजन प्रशासक, प्रोबेशनरी आईएएस निशा चौधरी, रेजिडेंट अपर समाहर्ता अनसूया झा, जिला योजना अधिकारी मनीष गामित, वलसाड, पारडी एवं धरमपुर तालुका के प्रांतीय अधिकारी नीलेश कुकडिया, डी.जे. वसावा और केतुल इटालिया, प्रत्येक तालुका पंचायत के अध्यक्ष, तालुका विकास अधिकारी, सड़क और भवन (राज्य) विभाग के कार्यकारी अभियंता नीलेशभाई पटेल, सड़क और भवन विभाग (पंचायत) के कार्यकारी अभियंता निखिल पंचाल, तालुका विकास अधिकारी, संबंधित विभागों के अधिकारी सहित नगर निगम के मुख्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

Related posts

बीएमसी ही करे मुंबई की खुली जगहों का रखरखाव, नागरिकों ने लिखी मुख्यमंत्री को चिठ्ठी

starmedia news

વલસાડ જિલ્લા વિકાસ અધિકારીશ્રી મનિષ ગુરવાનીના અધ્યક્ષસ્થાને ટાસ્ક ફોર્સની બેઠક મળી

starmedia news

महादेवी पोदार विद्यालय में बच्चों की विदाई कार्यक्रम में पहुंचे पूर्व उपशिक्षणाधिकारी

starmedia news

Leave a Comment