11.2 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

बागवानी विभाग के खुले फूल, तने के फूल और कंद के फूलों की खेती में सहायता प्राप्त करने के लिए करें आवेदन

शासन द्वारा आई-खेडुत पोर्टल दिनांक 31.05.2023 तक खोला गया है:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। फूलों की खेती को बढ़ावा देने के लिए गुजरात राज्य के बागवानी विभाग द्वारा विभिन्न योजनाओं को लागू किया गया है। जिसके अनुसार (1) खुले फूलों (लूज फ्लावर्स) की खेती में सहायता योजना कार्यरत है। इस योजना के नियमों के अनुसार सामान्य जाति के किसान को रु. 22000/हेक्टेयर और अनु जाति और अनु जनजाति के किसानों को रु. 30000/हेक्टेयर तक सहायता (2) दांडी फूलों (कट फ्लावर) की खेती में सहायता सामान्य जाति के किसान को रु. 55000/हेक्टेयर और अनु जाति व अनु जनजाति के किसान को रु. 65000/हेक्टेयर सहायता (3) कंद फूलों (बल्ब फ्लावर्स) की खेती में योजना के नियमानुसार सहायता सामान्य जाति के कृषकों को रू. 82000/हेक्टेयर एवं अनु जाति व अनु जन जाति के कृषकों को रू. 97000/हेक्टेयर तक की सहायता।
बागवानी किसानों के लिए वर्ष 202-24 में बागवानी विभाग की विभिन्न योजनाओं के घटकों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु शासन द्वारा आई-खेडुत पोर्टल दिनांक 31.05.2023 तक खोला गया है।
इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को आई-खेडूत पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा और ऑनलाइन आवेदन की एक प्रिंट कॉपी आवश्यक सहायक दस्तावेजों जैसे 8-ए कॉपी, आधार कार्ड की कॉपी, जाति नमूना, बैंक खाते के विवरण के साथ भेजना होगा। बागवानी के उप निदेशक के कार्यालय, श्रमजीवी विद्यामंडल परिसर, पहली मंजिल, एचडीएफसी वलसाड बैंक शाखा के सामने, तीथल रोड, वलसाड -39600 टेलीफोन नंबर 02632 243183 पर आवेदन जमा करने के लिए बागवानी, वलसाड के उप निदेशक द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है।

Related posts

वलसाड रेलवे स्टेशन से जम्मू तवी स्पेशल सुपरफास्ट एसी ट्रेन माता जी के जयकारा के साथ हुई रवाना 

starmedia news

मिशन साउथ पर लगा ग्रहण, कर्नाटक की हार ने भाजपा की बढ़ाई चिंता, मिशन 2024 पर पड़ सकता है असर !

starmedia news

धरमपुर व कपराड़ा में नवनिर्मित आश्रमशाला का लोकार्पण वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया 

starmedia news

Leave a Comment