10.2 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वापी में सीएनजी पंप पर इको कार की टांकी में गैस भराते वक्त हुआ विस्फोट, कार से उतर जाने के कारण जनहानि टली

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वापी। वलसाड जिला के वापी हाइवे पर स्थित सीएनजी पंप पर एक इको कार चालक अपनी कार में सीएनजी टैंंक फिटिंग कराने के बाद पहली बार गैस भराने के लिए पंप पर गया था। सीएनजी पंप पर गैस भराते समय विस्फोट के साथ टांकी उड़कर ड्रायवर की सीट के आगे आ गिरी। वहीं चालक के अनुमान के अनुसार यह घटना सीएनजी टांकी के फिटिंग में चूक के कारण हुई है। जबकि इस घटना में परिवार चमत्कारिक रूप बच गया था और चालक ने राहत की सांस ली थी।
वापी चार रास्ता के पास इको कार का मालिक संतोष जाधव अपनी इको कार नंबर GJ-15-CA-9437 में सीएनजी टैंक फिटिंग कराने के बाद गैस भराने के लिए सीएनजी पंप पर कार लेकर आया था। गैस भराते समय सीएनजी की नोजल से गैस सप्लाई करते वक्त ही जोरदार धमाका हुआ और सीएनजी टैंक उछलकर ड्रायवर की सीट की तरफ आ गई थी। जबकि गैस भरते वक्त कार मालिक कार में से नीचे उतर गया था और बच गया। परंतु इको कार संपूर्ण क्षतिग्रस्त हो गई। जबकि डीजल भराने के लिए आये एक टेंपो चालक के हाथ और मुंह पर कांच का टुकड़ा लग गया था। वहीं इस घटना में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ जिससे लोगों ने राहत की सांस ली।

Related posts

 मांगरोण तालुका के भाटकोल में डीजीवीसीएल के कीम औद्योगिक मंडल कार्यालय का उद्घाटन वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया

starmedia news

શહેરના જહાંગીરાબાદ અને પાંડેસરા ખાતે રૂ.૧૩૧.૮૪ કરોડના ખર્ચે નવનિર્મિત થયેલા ‘મુખ્યમંત્રી ગૃહ યોજના’ના ૧૬૧૧ અત્યાધુનિક સુવિધાયુક્ત આવાસોનું લોકાર્પણ કરતા નાણામંત્રી કનુભાઈ દેસાઈ

starmedia news

गीता पांडे महमदपुर सहकारी समिति की निर्विरोध सभापति निर्वाचित

starmedia news

Leave a Comment