5.7 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

12वीं सामान्य प्रवाह की परीक्षा में वलसाड जिला का परिणाम 63.16 प्रतिशत, जबकि ए-1 ग्रेड में 5 विद्यार्थी हुए पास

11687 में से 7380 छात्र पास हुए, जबकि 4355 छात्र फेल हुए:-
जिले के 13 केंद्रों में सर्वाधिक परिणाम फणसवाड़ा केंद्र का 76.16 प्रतिशत और सबसे कम करवड़ केंद्र का 39.68 प्रतिशत रहा:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। गुजरात माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक शिक्षण बोर्ड द्वारा मार्च 2023 में ली गई 12 वीं सामान्य प्रवाह का परीक्षा परिणाम 31 मई को घोषित किया गया। जिसमें वलसाड जिले का परिणाम 63.16 प्रतिशत रहा है। जिले में ए-1 ग्रेड में पांच, ए-2 ग्रेड में 139, बी-1 में 595, बी-2 में 1423, सी-1 में 2370, सी-2 में 2385, डी ग्रेड में 463 विद्यार्थियों को जगह मिली है। जबकि दो छात्रों को ई-1 और एन-आई(नीड इंप्रूवमेंट) में 4353 छात्रों को शामिल किया गया था। जिसमें से 11687 में से 7380 छात्र पास हुए जबकि 4355 छात्र फेल हुए हैं।
वलसाड जिला के 13 केंद्रों पर हुई परीक्षा में वलसाड जिले में कुल 11735 छात्रों ने पंजीकरण कराया था। जिसमें से 11687 छात्रों ने परीक्षा दी। इन 13 केंद्रों में सबसे अधिक परिणाम फणसवाड़ा केंद्र का आया है। इस केंद्र में 172 छात्रों का नामांकन था, जिनमें से सभी 172 ने परीक्षा दी और 131 छात्रों के पास होने से फनसवाड़ा केंद्र का परिणाम 76.16 प्रतिशत रहा। जबकि सबसे कम परिणाम करवड़ केंद्र का 39.68 प्रतिशत रहा है। करवड़ केंद्र में 696 छात्रों का नामांकन हुआ था, जिसमें से 683 छात्रों ने परीक्षा दी और केवल 271 छात्र पास हुए।
जिला के केंद्रों की विस्तृत जानकारी पर नजर डालें तो वलसाड केंद्र का 75.38 प्रतिशत, वापी का 66.95 प्रतिशत, धरमपुर का 57.13 प्रतिशत, पारडी का 62.11 प्रतिशत, अटार का 61.45 प्रतिशत, उंटडी का 63.52 प्रतिशत, सरीगाम का 55.04 प्रतिशत, नारगोल का 67.66 प्रतिशत, रोनवेल का 50.15 प्रतिशत, नानापोंढा का 71.33 प्रतिशत और कपराडा केंद्र का 72.66 प्रतिशत परिणाम दर्ज किया गया है।

Related posts

मुंबई पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री शिव प्रकाश, पत्रकारों से शुरू किया महा जनसंपर्क अभियान

starmedia news

कपराड़ा और नानापोंढ़ा से वापी की तरफ जाने वाली सड़क पर से जाने से लोगों को लगता है डर

starmedia news

 पीआरडी जवान की पिटाई में तीन पर मामला दर्ज, पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी 

starmedia news

Leave a Comment