22.7 C
New York
Monday, May 20, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsप्रदेशमहाराष्ट्र

मीरा रोड के विरूंगला केंद्र में बूंद-बूंद गजल का किया गया लोकार्पण 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 मीरा-भाईंदर। मीरा रोड के विरुंगला केन्द्र में एक भव्य समारोह आयोजित किया गया। जिसमें डाॅ. विनोद प्रकाश गुप्त ‘शलभ ‘ के राधाकृष्ण प्रकाशन से सद्य:प्रकाशित गज़ल संग्रह ‘बूंद-बूंद ग़ज़ल ‘ का लोकार्पण किया गया। लोकार्पण समारोह अध्यक्ष  सर्वश्री सैयद रियाज़ रहीम,पत्रकार व नवभारत टाइम्स के सहायक संपादक श्री हरिमृदुल, सुप्रसिद्ध शायर राकेश शर्मा, कवि समीक्षक शैलेश कुमार सिंह, डाॅ. हरिप्रसाद राय, डाॅ अनिल गौड़ और हृदयेश मयंक के हाथों संपन्न हुआ। पुस्तक पर राकेश शर्मा, शैलेश सिंह, हरिमृदुल व शायर सैयद रियाज़ रहीम नें अपने विचार रखे। डाॅ. शलभ जी नें अपनी गज़लों का पाठ किया। बाद में हुए मुशायरे-कवि सम्मेलन में कई महत्वपूर्ण कवियों, शायरों नें काव्यपाठ किया। स्वरसंगम फाउंडेशन के सचिव डॉ हरिप्रसाद राय नें अतिथियों का स्वागत किया और आभार व्यक्त किया। प्रबुद्ध वरिष्ठ नागरिकों नें कार्यक्रम में उपस्थित होकर कविताओं का आनंद लिया। प्रारंभ में सुप्रसिद्ध अभिनेता अजय रोहिला नें शलभ जी के कुछ शेर प्रस्तुत किये। स्व. लक्ष्मण दुबे व इब्राहीम अश्क जी के निधन पर श्रद्धांजलि व्यक्त की। उड़ीसा में हुई ट्रेन दुर्घटना में दिवंगत व घायल यात्रियों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई। पूरे कार्यक्रम का गरिमा पूर्ण संचालन सुप्रसिद्ध शायर व समीक्षक डाॅ अनिल गौड़ ने किया। स्वरसंगम फाउंडेशन शीघ्र ही स्व. लक्ष्मण दुबे जी के स्मरणार्थ उनकी एक कृति का लोकार्पण समारोह आयोजित करेगा। इस कृति का संपादन डाॅ. अनिल गौड़ जी ने किया है।

Related posts

विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता का कदम है:- मंत्री कनुभाई देसाई

starmedia news

बच्चों से स्वागत और सलामी कराने पर उद्धव गुट ने सरकार पर साधा निशाना

starmedia news

अखिल भारतीय काव्य मंच से जुड़ी देश की प्रतिष्ठित हस्तियां

starmedia news

Leave a Comment