15.4 C
New York
Thursday, May 16, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने किया वापी में आधुनिक फायर स्टेशन का लोकार्पण

इस फायर स्टेशन की छत पर सोलार पैनल लगाने से लाइट बिल से निजात मिलेगी:- वित्त मंत्री कनुभाई देसाई
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। वापी नोटिफाइड एरिया जीआईडीसी क्षेत्र में पुलिस स्टेशन के सामने 4.83 करोड़ रुपये की लागत से तैयार वलसाड जिला में सर्व प्रथम स्टाफ क्वार्टर के साथ आधुनिक फायर स्टेशन का लोकार्पण वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों किया गया ।
वापी जीआईडीसी में तैयार आधुनिक फायर स्टेशन के लोकार्पण के अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि जीआईडीसी में आग लगने की स्थिति में यह फायर स्टेशन बहुत उपयोगी साबित होगा। इस फायर स्टेशन के बनने से वापी जीआईडीसी उद्योगों को राहत मिलेगी। इस फायर स्टेशन में अग्निशमन अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आवास सुविधा बनाने के लिए दक्षिण गुजरात के जीआईडीसी के अधीक्षक अभियंता ए. सी. पटेल, वापी जीआईडीसी के अधीक्षक अभियंता बी. सी. वार्ली, नोटिफाइड एरिया के अधिकारी डी. बी. सगर व उनकी टीम को मंत्री ने बधाई दी। मंत्री जी ने कहा कि वापी नोटिफाइड एरिया जीआईडीसी के अधिकारियों एवं उद्योगपतियों के समन्वय एवं सहयोग से सभी कार्य सफलतापूर्वक संपन्न हो रहे हैं।
यह फायर स्टेशन 6 हजार वर्गफीट में ब्रिटिश लुक में तैयार किया गया है। जिसमें 950 वर्गमीटर में दो मकान तैयार किए गए हैं। जिसमें दमकल कर्मियों के लिए अग्निशमन कार्यालय के साथ ही 32 लोगों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार की ऊर्जा बचत नीति के अनुसार इस दमकलकर्मी के मकान की छत पर सोलार पैनल भी लगाए गए हैं, जिससे बिजली बिल में भी राहत मिलेगी। इसके अलावा आधुनिक अग्निशमन उपकरण, ऑडियो-वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम, 32 मीटर हाइड्रोलिक सी. डी., डिस्पेंसरी रूम, डाइनिंग रूम और फायरमैन को फिट रखने के लिए एक्सरसाइज के उपकरण के साथ ही गार्डन की भी व्यवस्था की गई है।
इस कार्यक्रम में वीआईए के अध्यक्ष सतीशभाई पटेल, वीआईए के सलाहकार बोर्ड के सदस्य ए. के. शाह, योगेशभाई काबरिया, मिलिंद देसाई, कमलेश शाह, हेंमागभाई नायक और वापी नगर पालिका के कारोबारी अध्यक्ष मितेशभाई देसाई और जीआईडीसी वापी के कर्मचारी व व्यवसायी उपस्थित थे।

Related posts

जमानत के फर्जी दस्तावेज पेश करने पर पिता-पुत्र पर मुकदमा

starmedia news

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या से मिले सुशील कुमार शर्मा

starmedia news

विधानसभा में नारा लगाकर वेल तक पहुंचने वाले कांग्रेस के 10 विधायकों को एक दिन के लिए सस्पेंड किया गया।

cradmin

Leave a Comment