12.9 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsउत्तर प्रदेश

अमृत महोत्सव के अंतर्गत बीएसएफ ने दिया जागरूकता का संदेश

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

रायपुर। आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ यानि अमृत महोत्सव अंतर्गत राकेश सिन्हा, कमांडेंट – 81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय के सभी जवानों ने मिलकर भानुप्रतापपूर शहर में एक  विशाल रैली निकाली । इस रैली द्वारा नागरिकों को योग के फायदे, पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणा और नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में संदेश देते हुए जागरूक किया गया। यह रैली भानुप्रतापपूर रेल्वे फ्लाइओवर से शुरू होकर भानुप्रतापपूर चौक  से सरकारी अस्पताल होती हुई स्टेडियम पहुंची। जहां पर 81 वीं वाहिनी के कमांडेंट महोदय ने योग से अपने आप को कैसे स्वस्थ्य और संरक्षित रखें तथा योग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताकर योग की ओर उन्मुख होने के लिए सबको जागरूक और प्रेरित किया। कमांडेंट राकेश सिन्हा ने अपने प्रेरक उद्बोधन कहा कि योग करने के साथ-साथ हमें अपने पर्यावरण को भी संरक्षित करना है क्योंकि पेड़ पौधों की कमी के कारण पर्यावरण प्रदूषण प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। यह चिंता का विषय है,  इसलिए हमें अपने जीवनकाल मे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि हम अपने पर्यावरण को अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षित रख सकें। इसके साथ- साथ उन्होंने यह भी कहा कि नशाखोरी दिन प्रतिदिन एक महामारी की तरह फैलती जा रही है। इसमें सबसे पहले और सबसे जल्दी बच्चे और खासकर युवा पीढ़ी  ही शिकार होती है इसलिए नशे से होनेवाली बीमारियों व इससे शरीर में होनेवाले दुष्प्रभाव से बच्चों को जरूर अवगत कराएं ताकि वे नशे की चपेट में ना आ सकें।
कमांडेंट राकेश सिन्हा के भाषण के बाद यह रैली स्टेडियम से चलकर भानुप्रतापपूर मुल्ला कैम्प में पहुंची । इस बीच जवानों ने नागरिकों को भी बीएसएफ 81 वीं वाहिनी कमांडेंट का जागरूक करता संदेश ज़न ज़न तक पहुंचाया।

Related posts

मुंगराबादशाहपुर से कपिल मुनि अध्यक्ष निर्वाचित

starmedia news

कपराड़ा के काकड़कोपर में कुपोषित बच्चों, गर्भवती तथा स्तनपान कराने वाली माताओं को न्यूट्री किट वितरित किए गए।

cradmin

उत्तर मुंबई को स्लम फ्री बनाना सबसे बड़ी प्राथमिकता– गोपाल शेट्टी

starmedia news

Leave a Comment