17.8 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातज्वलंत मुद्देप्रदेश

वलसाड सब्जी मंडी का निर्माण एल & टी कंपनी से कराने की व्यापारियों ने की मांग

श्री मोरारजी देसाई शॉपिंग सेंटर व्यापारी मंडल बांधकाम की गुणवत्ता पर समझौता करने के लिए सहमत नहीं है:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड नगर पालिका द्वारा संचालित और ऐतिहासिक श्री मोरारजी देसाई सब्जी बाजार और शॉपिंग सेंटर 40 वर्षों के बाद भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया से गुजर रहा है। वहीं दूसरी ओर श्री मोरारजी देसाई शॉपिंग सेंटर व्यापारी मंडल प्रस्तावित नए भवन के निर्माण की गुणवत्ता को लेकर चिंतित है।
श्री मोरारजी देसाई शॉपिंग सेंटर व्यापारी मंडल के अध्यक्ष विजय गोयल ने वलसाड नगर पालिका के प्रशासक और मुख्य अधिकारी को पत्र लिखकर सुझाव दिया है कि इस भवन का निर्माण सरकार द्वारा अधिकृत और प्रसिद्ध एल & टी कंपनी से करवाने की मांग की है। क्योंकि वलसाड नगर पालिका कार्यालय का निर्माण नगर पालिका द्वारा कराया गया था, जिसके कुछ हिस्से समय-समय पर गिरते रहे, जिससे नगर पालिका की प्रतिष्ठा धूमिल हुई और वलसाड शहर पर इसका गहरा प्रभाव पड़ा है । इसलिए सब्जी मंडी का निर्माण प्रतिष्ठित एल & टी कंपनी से कराने की मांग की है। इतना ही नहीं, इस बाबत गुजरात के मुख्यमंत्री, विकास आयुक्त गुजरात, गुजरात नगर वित्त बोर्ड गांधीनगर के अध्यक्ष, कलेक्टर वलसाड और गुजरात उच्च न्यायालय के वकील आदिलभाई मिर्जा को भी पत्र की प्रतियां भेजकर सूचित किया है और उनसे आवश्यक कार्रवाई करने की गुजारिश की है।

Related posts

 पुलिस ने हत्या में वांछित तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

starmedia news

वित्त मंत्री कनुभाई देसाई के हाथों 90 करोड़ रुपये की लागत से नवनिर्मित ‘कडोदरा अंडरपास’ का उद्घाटन किया गया 

starmedia news

अमृत भारत स्टेशन योजना (ABSS) से 8 करोड़ 94 लाख के लागत से बादशाहपुर स्टेशन पर होगा कायाकल्प

starmedia news

Leave a Comment