8.3 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Uncategorized

धरमपुर में आयोजित महिला कल्याण दिवस समारोह में 16 छात्राओं को किया गया सम्मानित. 

धरमपुर में आयोजित महिला कल्याण दिवस समारोह में 16 छात्राओं को किया गया सम्मानित.
व्हाली दिकरी योजना एवं गंगास्वरूप योजना की स्वीकृति आदेश लाभार्थियों को दिये गये.
धरमपुर. जिले में जहां प्रतिदिन नारी वंदन उत्सव विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है वहीं छठे दिन एकलव्य कन्या साक्षरता निवास विद्यालय धरमपुर में विधायक अरविन्दभाई पटेल की अध्यक्षता में ”महिला कल्याण दिवस” मनाया गया.
कार्यक्रम में विधायक अरविन्दभाई पटेल तथा महिला एवं बाल विकास अधिकारी कमलेश गिरासे ने ”महिला कल्याण दिवस” पर विशेष संबोधन दिया. इसके अलावा जिला शिक्षा अधिकारी केएफ वसावा ने बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने की योजना की जानकारी दी. जबकि जिला महिला कल्याण अधिकारी ने महिला शक्ति केंद्र योजना व महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी. वहीं 181 महिला अभयम हेल्पलाइन वलसाड काउंसलर गायत्रीबेन ने 181 महिला अभयम हेल्पलाइन के बारे में बताया. और पुलिस स्टेशन बेइज्ड सपोर्ट सेंटर की काउंसलर जगुरथीबीन ने अपने काम की जानकारी दी और बताया कि पुलिस बेइज्ड सपोर्ट सेंटर महिलाओं के लिए किस तरह मददगार हो सकता है. जिला महिला एवं बाल अधिकारी विभाग ने व्हाली दिकरी स्वीकृति के 5 एवं गंगा स्वरूप आर्थिक सहायता योजना स्वीकृति के 3 आदेश वितरित किये. वहीं स्कूल-कॉलेज स्तर पर शिक्षा व खेलकूद में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कुल 16 विद्यार्थियों को शिक्षा विभाग व महिला-बाल अधिकारी कार्यालय की ओर से पुरस्कार वितरित किए गए. इस कार्यक्रम में जिला महिला शक्ति केंद्र, सखी वन स्टॉप सेंटर की केंद्रीय प्रबंधक, एकलव्य कन्या साक्षरता निवासी स्कूल की प्राचार्य सहित अन्य सदस्य मौजूद थे. धन्यवाद ज्ञापन शिक्षा विभाग के विनोद भाई ने किया.

Related posts

Is There a Website That Will Write My Essay For Me?

cradmin

Fabelle Exquisite Chocolates reimagine Flavours of India in six unique chocolate bars to commemorate India’s 73rd Independence Day

cradmin

DJ Kimi’s Song Pari Hoon Mai Released

cradmin

Leave a Comment