5.7 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
News

नवघर तथा विरार पुलिस ने पीड़ितों को लौटाई 24,31,050 रुपए की जब्त मालमत्ता।

भायंदर। मीरा भयंदर वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के दूसरे वर्धापन दिवस के निमित्त किए जा रहे विविध लोकहित उपक्रमों के तहत 3 अक्टूबर को नवघर तथा विरार पुलिस स्टेशनों द्वारा जब्त की गई 24लाख, 31हजार 50 रुपए की मालमत्ता संबंधित पीड़ितों को लौटाई गई। अपनी मालमत्ता को वापस पाकर पीड़ितों के चेहरे खिल उठे। नवघर पुलिस स्टेशन में, सहायक पुलिस आयुक्त डॉ शशिकांत भोसले, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक मिलिंद देसाई तथा पुलिस निरीक्षक सुशील कुमार शिंदे के हाथों विभिन्न अपराधों में जब्त की गई 10,11,550 रुपए मूल्य की मालमत्ता उनके पीड़ितों को लौटाई गई। पीड़ितों को लौटाई गई मालमत्ता में 10 ऑटोरिक्शा, 4 मोबाइल हैंडसेट , आभूषण तथा अन्य सामग्रियों का समावेश रहा।
विरार पुलिस स्टेशन में पुलिस उपायुक्त परिमंडल क्रमांक 3 प्रशांत वाघुंडे, सहायक पुलिस आयुक्त रामचंद्र देशमुख तथा वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुरेश वराडे के हाथों पीड़ितों को 14,19500 रुपए मूल्य की मालमत्ता लौटाई गई। लौटाई गई मालमत्ता में 14 तोला सोने के गहने, चार मोटरसाइकिल तथा अन्य कीमती सामग्रियों का समावेश रहा। पीड़ितों ने पुलिस अधिकारियों को धन्यवाद दिया।

Related posts

प्रभाकर राय संपादित ‘भारतगाथा’ पत्रिका का लोकार्पण सम्पन्न

cradmin

शिक्षक संघ ने किया मुंबई के वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन पांडे का सम्मान

starmedia news

वलसाड के बोदलाई व वलंडी में निकाली गई विकसित भारत संकल्प यात्रा

starmedia news

Leave a Comment