16.9 C
New York
Thursday, Jun 8, 2023
Star Media News
Breaking News
News

सलवाव की श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज में विद्यार्थियों को टैबलेट वितरित किया गया ।

वापी। श्री स्वामीनारायण शिक्षा सेवा केंद्र, सलवाव संचालित श्रीमती भावनाबेन नानुभाई बांभरोलिया स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज में राज्य सरकार द्वारा कक्षा 12 वीं की बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले व मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों में स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम के प्रथम वर्ष में प्रवेश करने वाले विद्यार्थियों के लिए विकसित टेक्नोलॉजी युक्त टैबलेट शिक्षण विभाग के कमिश्नर तकनीकी शिक्षा, गुजरात राज्य प्रस्तावों के अनुसार, छात्रों को टैबलेट के आवंटन के लिए गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी द्वारा टैबलेट का आनलाइन रजिस्ट्रेशन का काम वर्ष 2017 से अमल में लाया गया था। जिसके अंतर्गत 10/10/2022 के दिन मैनेजिंग ट्रस्टी परम पूज्य पुराणी स्वामी कपिल जीवनदासजी के शुभ हाथों से छात्रों को ई-टैबलेट का वितरण किया गया।
 यह सारा कार्य असिस्टेंट प्रोफेसर श्रीमती शेतल बी. देसाई द्वारा किया गया। जिसके लिए श्री स्वामीनारायण संस्थान के संस्थापक परम पूज्य पुराणी स्वामी केशवचरणदासजी, पूज्य राम स्वामी जी, संस्था के ट्रस्टी बाबूभाई सोडवड़िया और अन्य ट्रस्टी, कैंपस अकाडमिक डायरेक्टर डॉ. शैलेश वी. लुहार, कैंपस एडमिन डायरेक्टर हितेन बी. उपाध्याय, कॉलेज आचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़ सहित विद्यालय के आचार्य चंद्रवदन पटेल, श्रीमती मीनल देसाई, श्रीमती आशा दामा, श्रीमती रीना देसाई, श्रीमती दक्षा पटेल, श्रीमती नीतू सिंह और सभी कर्मचारियों ने सभी को बधाई दी।

Related posts

पारडी विधानसभा से जीत की हैट्रिक लगाने वाले कनुभाई देसाई एक बार फिर कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली।

cradmin

वलसाड के पारनेरा सार्वजनिक माध्यमिक विद्यालय में कौशल महोत्सव प्रतियोगिता-2023 का आयोजन किया गया

starmedia news

लेखाधिकारी ने बच्चों को तिलक लगाकर बांटा शैक्षणिक किट

starmedia news

Leave a Comment