18.9 C
New York
Friday, Jun 9, 2023
Star Media News
Breaking News
News

जोगेश्वरी में उत्साह पूर्वक संपन्न हुआ एनजीओ सम्मेलन। 

मुंबई। नॅब इंडिया, एमएनबी, समर्थ जनाधार प्रतिष्ठान, रुग्ण मित्र, अनिर्वेध चॅरीटेबल ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से जोगेश्वरी के एमएनबी परिसर में एनजीओ संमेलन का आयोजन किया गया था. 50 से अधिक एनजीओ का सहभाग था. कार्यक्रम का उद्घाटन विधायक डॉ.भारती लव्हेकर ने किया। इस मौके पर सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली, पूर्व नगरसेविका रंजना पाटील, योगीराज दाभाडकर, सिने कलाकार प्राजक्ता परब, नॅब की कार्यकारी निर्देशिका पल्लवी कदम, एमएनबीचे सीईओ मयांक शेखर, समर्थ जनाधार प्रतिष्ठान के अध्यक्ष दिनेश पोलेकर, रुग्ण मित्र के विनोद साडविलकर, धनंजय पवार, अनिर्वेध चॅरिटेबल ट्रस्ट की स़ंस्थापिका अंजली सरकाले, सचिन सरकाले, रमाकांत साटम हे मान्यवर उपस्थित थे।

रुग्ण मित्र प्रविण खेडेकर, रमेश चव्हाण, चारुदत्त पावसकर, हणमंत शिर्के, नागेश गोसावी, वसंत सुतार, वैभव जुवेकर, पंकज नाईक, किरण गिरकर, गणेश सोनवणे, अमिता शर्मा, डाॅ.शीला यादव, डाॅ.अखिलेश यादव, श्रुती गमरे, दिपाली गिजरे, ज्योती धुमाल, ज्योती जोशी,अरूणा सावंत, दिशा कळंबे, श्रध्दा बनसोडे, श्रध्दा अष्टीवकर, प्राजक्ता इंगले, अमृता पुरंदरे, पिंकी पाटील, नयना सालवी, संगिता उत्तेकर, भाऊसाहेब मोरे, अब्दुल खलिक, प्रसाद मांडवकर आदी सामाजिक क्षेत्रा के मान्यवरों का सहभाग था. आयोजक की ओर से सहभागी संस्थाओं को सन्मानपत्र व तुलशी का पौंधा देकर सन्मानित किया गया. सामाजिक संस्थाओं के सक्रियता पर मान्यवरों ने संतोष जताया।

Related posts

गजलकार नादान का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान

cradmin

मध्य प्रदेश के दो बड़े अधिकारियों का समरस फाउंडेशन ने किया सम्मान

cradmin

देगाम मोटापोंडा तांबाड़ी मार्ग की हालत दयनीय, लोगों में प्रशासन के प्रति आक्रोश। 

cradmin

Leave a Comment