वलसाड।भारत सरकार द्वारा अधिकृत अखिल भारतीय उपभोक्ता संरक्षण संगठन के वलसाडविभाग के (वलसाड, नवसारी और डांग जिले) का कानूनी सलाहकार एडवोकेट तेजस त्रिवेदी को अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। संगठन के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष विजयकुमार गोयल की सिफारिश पर प्रदेश अध्यक्ष जेठाभाई पटेल ने यह नियुक्ति की है। जबकि वलसाड शहर के अध्यक्ष प्रदीपभाई कोठारी वलसाड तालुका थोक व्यापारी महामंडल के मंडल के मानद मंत्री प्रदीप कोठारी, महासचिव के रूप में छात्र अग्रणी अधिवक्ता डॉ. नीलकंठ सापरिया और जाने-माने व्यवसायी मुकेशभाई ओझा को उपाध्यक्ष, जबकि किसान नेता राहुलभाई मेहता को उमरगाम तालुका अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष के पद पर उमरगाम तालुका युवा भाजपा के पूर्व अध्यक्ष धवलभाई भानुशाली की नियुक्ति जिला अध्यक्ष प्रवीणभाई पटेल की सिफारिश पर प्रदेश अध्यक्ष जेठाभाई पटेल की है। प्रवीणभाई पटेल ने कहा है कि दीपावली के बाद वलसाड में संगठन के जिला अधिवेशन एवं क्षेत्रीय पदाधिकारियों की बैठक आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है।