0.3 C
New York
Monday, Feb 17, 2025
Star Media News
Breaking News
News

यूपी के उपमुख्यमंत्री ने नाई समाज से मांगी माफी।

मुंबई । जननायक कर्पुरी ठाकुर सेवा समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय शर्मा दीप ने संस्था के सभी पदाधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के द्वारा मीडिया के साक्षात्कार में हेय दृष्टि से नाई समाज को (नऊवा) अपशब्द कह कर संबोधित करने पर समाचार पत्र और ट्विटर के माध्यम से आक्रोश व्यक्त किया था।

इसी तरह देश के सभी प्रदेशों से ज्ञापन भी भेजे गए जिसका परिणाम उपमुख्यमंत्री ने सविता,सेन,नाभिक, नंद समाज के बीच आगरा जाकर अपने कृतित्व हेतु माफी मांगी और भविष्य में इस तरह की गलती नहीं होगी कसम खाई तत्पश्चात बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जननायक कर्पुरी ठाकुर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए सभी से कंधे से कंधा मिलाकर चलने की कसम खाई।

जहां संस्था के अध्यक्ष राजू सविता,अरविंद मथुरिया,नरेंद्र कुमार आर्य,रामेंद्र सविता,सतीश सविता,पवन कुमार सविता जैसे सैकड़ों समाजसेवी उपस्थित थे।जननायक कर्पुरी ठाकुर के राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय शर्मा दीप ने समाज के सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों और समाजसेवियों से निवेदन करते हुए एकजुटता बनाए रखने की अपील की है।

Related posts

पारडी में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में 13वें गरीब कल्याण मेले में 35163 लाभार्थियों को 81 करोड़ की सहायता राशि का भुगतान किया गया।

cradmin

राहुल इंटरनेशनल स्कूल में 10 दिवसीय खेल शिविर का शुभारंभ

starmedia news

एसडीएम और डिप्टी एसपी ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन

starmedia news

Leave a Comment