
बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं को बुनियादी नर्सिंग, पोषण और संचार कौशल में प्रशिक्षित किया जाएगा।
वलसाड। वलसाड जिला कलेक्टर क्षिप्रा एस. आग्रे ने 12 दिसम्बर को वलसाड जिले के लीलापुर के महिला औद्योगिक प्रशिक्षण केन्द्र में पारडी औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्र और ग्रामीण स्वरोजगार विकास प्रशिक्षण संस्थान (RSETI) के सहयोग से बीपीएल कार्ड धारक महिलाओं के लिए नये शुरू किये गये ‘होम आया’ कोर्स लॉन्च किया। इस 13 दिवसीय पाठ्यक्रम के माध्यम से महिला बीपीएल कार्ड धारकों को मुख्य रूप से बुनियादी नर्सिंग, पोषण, संचार कौशल और घरेलू कामकाज के सामान्य ज्ञान में प्रशिक्षित किया जाएगा। पहले शुरू हुए इस प्रशिक्षण के पहले बैच में 25 प्रशिक्षुओं को प्रवेश दिया गया है। प्रशिक्षण का समय दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।

कोर्स का शुभारंभ करते हुए कलेक्टर ने कहा कि आईटीआई में विभिन्न कोर्स शुरू किए जा रहे हैं लेकिन इस कोर्स की नवीनता यह है कि जरूरतमंद महिलाओं को रोजगार के लिए व्यवस्थित प्रशिक्षण मिलेगा और कामकाजी महिलाओं को भी सहयोग मिलेगा। महिला प्रशिक्षुओं की सुविधा के लिए दोपहर में प्रशिक्षण कक्षाएं भी नहीं लगती हैं। इस प्रशिक्षण के माध्यम से सभी बुनियादी प्रशिक्षण प्रदान किए जाएंगे लेकिन यह प्रशिक्षुओं की जिम्मेदारी है कि वे ईमानदारी और मानवता के साथ काम करें। इस अवसर पर कलेक्टर ने आईटीआई में चल रहे विभिन्न प्रशिक्षणों का भ्रमण कर समीक्षा की। इस मौके पर प्रोबेशनरी आईएएस निशा चौधरी, पारडी आईटीआई के आचार्य वी. ए. टंडेल, लीलापुर आईटीआई के आचार्य जयेशभाई पटेल, ग्रामीण स्वरोजगार विकास प्रशिक्षण संस्थान के निदेशक नितेश शर्मा व प्रशिक्षण लेने वाली महिला और शिक्षक भी मौजूद थे।