5.7 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

 नशेड़ियो सावधान , 31 दिसंबर की पार्टी के लिए पुलिस की तैयारी जोरों पर, 70 से अधिक ब्रेथ एनालाइजर की ली जायेगी मदद। 

कृष्ण मिश्र “गौतम” 
  स्टार मीडिया न्यूज, वापी । वलसाड जिला पुलिस ने 31 दिसंबर तक पूरे वलसाड जिले में कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। जिसमें लगभग 390 पुलिस कर्मियों को 31 दिसंबर के जश्न के दौरान विभिन्न जगहों पर तैनात किया जाएगा। पिछले कुछ वर्षो से शराब पी कर कई अनहोनी के मद्देनजर प्रशासन ने ये कदम जनहित में उठाया है। शराबबंदी का विशेष अभियान 31 दिसंबर से पहले विभिन्न क्षेत्रों में भी आयोजित किया जाता है।
  गौरतलब है की वलसाड जिले से सटे संघ प्रदेश दमन ,सिलवासा और वलसाड जिले के विभिन्न जगहों पर नया साल बहुत ही धूम धाम से मनाया जाता है। बड़ी मात्रा में पारिवारिक और सामूहिक पार्टियों का भी आयोजन किया जाता है। नशेड़ियों पर शिकंजा कसने जिला पुलिस द्वारा विशेष कार्ययोजना तैयार की गई है, जिसमें पुलिस किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए सतर्क हो गई है। पुलिस द्वारा 70 से अधिक ब्रेथ एनालाइजर टेस्टिंग किट तैनात किए जाने की तैयारी की है। जवानों को सड़क पर तैनात किया जाएगा ताकि कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार के नशे या नशीले पदार्थ का सेवन करते हुए पाए जाने पर पुलिस की विशेष टेस्टिंग किट से उसकी जांच की जायेगी और यदि कोई संदिग्ध पुलिस द्वारा पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
   सावधान , अगर आप शराब पीकर नया साल मना रहे हैं तो इसकी जांच ब्रेथ एनालाइजर से की जा सकती है।
  इस बार जिला पुलिस ने नए साल के जश्न से पहले सूचीबद्ध शराब तस्करों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है। जिला पुलिस की विभिन्न एजेंसियों द्वारा विगत कई दिनों से छापेमारी की कारवाही जारी है। लेकिन उसके बावजूद अगर किसी फार्म हाउस में न्यू ईयर सेलिब्रेशन की आड़ में शराब पार्टियां हो रही हैं तो पुलिस द्वारा वहां छापेमारी कर अपराध दर्ज करने की तैयारी कर ली गई है। वलसाड जिले की पुलिस भी सभी कोरोना गाइडलाइंस का विशेष ध्यान रख रही है। तालुका स्थित थानों के पास हॉल और हॉल के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। आरोपियों को हॉल में रखा जायेगा। हॉल में सामाजिक दूरी बनाए रखने की व्यवस्था की जा रही है।

Related posts

વાપી તાલુકા પંચાયત કચેરી ખાતે મહિલાલક્ષી યોજનાનો સેમિનાર યોજાયો

starmedia news

सरकारी स्कूलों के लिए आरक्षित जगहों पर निजी स्कूलों का विरोध करेगी शिवसेना। 

cradmin

गुणवत्तापूर्ण शिक्षण के लिए मुख्याध्यापिका किरन सिंह का सम्मान

starmedia news

Leave a Comment