7.9 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

 राज्य के वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने चिखली तालुका के घोलार गांव में 200 लाख रुपये की लागत से उन्नत सुविधाओं से लैस “हाट बाजार” का शुभारंभ किया

नव निर्मित हाट बाजार से किसानों को होगा काफी लाभ- वित्त मंत्री कनुभाई देसाई
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
नवसारी । राज्य के वित्त, ऊर्जा और पेट्रोरसायन मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने आज रिबन काटकर चिखली तालुका के घोलार गांव में 200 लाख रुपये की लागत से उन्नत सुविधाओं से लैस “हाट बाजार” का उद्घाटन किया।
इस मौके पर वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने कहा कि किसान अपने खेतों में आम और सब्जियां पैदा करने के लिए कड़ी मेहनत करते हैं और व्यापारी उन्हें सस्ते में खरीद कर बाजार में ऊंचे दामों पर बेचते हैं। अब किसान खुद खेत से मौसमी सब्जियां, केला, आम आदि सीधे बाजार में बेचकर अच्छा दाम में बेच सकेंगे। मंत्री ने कहा कि आदिवासी विभाग द्वारा घोलार गांव व आसपास के गांवों में 200 लाख रुपये की लागत से नवनिर्मित हाट बाजार से किसानों को काफी लाभ होगा।
मंत्री ने आगे कहा कि जब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में हाट बाजार की शुरुआत की थी। आज गुजरात विकास के हर क्षेत्र में आगे बढ़ा है, गुजरात एक आदर्श राज्य बन गया है। वहीं मंत्री ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी।
इस अवसर पर गणदेवी के विधायक श्री नरेशभाई पटेल ने कहा कि 200 लाख रुपये की लागत से तैयार इस हाट बाजार से आदिवासी अंचल के किसानों को अच्छी कीमत मिलेगी। यह क्षेत्र को बागायती क्षेत्र है, किसान बागायती फसलों का उत्पादन कर हाट बाजार में बेचकर अच्छा लाभ प्राप्त कर सकते हैं। यह हाट बाजार किसानों के लिए काफी उपयोगी साबित होगा।
आदिवासी विकास विभाग द्वारा घोलार में बनाये गये नये हाट बाजार से घोलार गांव व आसपास के गांवों के लोगों को अच्छा लाभ मिलेगा। 200 लाख रुपये की लागत से तैयार हाट बाजार भवन में 79 दुकानें, कार्यालय, बैठक कक्ष, सुरक्षा कक्ष, कैंटीन, डिस्प्ले रूम, मंच, सुरक्षा गार्ड क्वार्टर, आइसोलेटेड बोर के साथ जलापूर्ति व्यवस्था, पार्किंग सुविधा एवं विद्युतीकरण एवं स्ट्रीट लाइट आदि की सुविधा की गई है।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष भिखुभाई आहीर, जिला भाजपा अध्यक्ष भूराभाई शाह, जिला पंचायत निर्माण समिति अध्यक्ष दीपाबेन पटेल, चिखली तालुका पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कल्पनाबेन गावित, जिला विकास अधिकारी पुष्पा लता, वांसदा प्रयोजना अधिकारी आनंदू सुरेश, चिखली प्रान्तीय अधिकारी अमित चौधरी सहित पदाधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे।

Related posts

गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ,सिलवासा द्वारा ट्रांजिटरी कैंपस से शैक्षणिक कार्यक्रम की हुई शुरूआत

starmedia news

सामाजिक बदलाव में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका– कृपाशंकर सिंह

starmedia news

पंडित लल्लन तिवारी ने किया जौनपुर के पूर्व प्रधानाचार्य रामकीरत दुबे का सम्मान

starmedia news

Leave a Comment