6.5 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

मीरा भायंदर में शौचालयों की सफाई के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार

एड रवि व्यास ने की आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग

स्टार मीडिया न्यूज, भायंदर। भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रवि व्यास ने मनपा आयुक्त तथा एंटी करप्शन ब्यूरो के पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर मीरा भायंदर में शौचालयों की साफ-सफाई तथा देखभाल करने वाली मैसर्स साइन मेंटेनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड के ठेकेदार पर महापालिका के भ्रष्ट अधिकारियों की मदद से कामगारों को फंसाने तथा महापालिका एवं सरकार को करोड़ों का चूना लगाने का आरोप लगाते हुए आपराधिक मामला दर्ज करने के साथ-साथ भ्रष्ट मनपा अधिकारियों की एंटी करप्शन ब्यूरो द्वारा जांच कराए जाने की मांग की है। एडवोकेट रवि व्यास द्वारा लिखित पत्र में कहा गया है कि मैसर्स साइन मेंटेनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा मीरा भायंदर में करीब 200 शौचालयों की साफ-सफाई तथा उनकी देखरेख का काम किया जाता है। महापालिका ने लिखित शर्तों के अनुसार कंपनी को 3/11 /2020 को ठेका दिया था। कंपनी के खिलाफ शर्त के अनुरूप काम न किए जाने की शिकायत मिलने के बाद 8/9 /2022 को आयुक्त महोदय द्वारा ठेका रद्द करने के बावजूद आज तक उसे ब्लैक लिस्टेड नहीं किया गया।

महापालिका ठेकेदार को प्रति कामगार 30 हजार रुपए तथा प्रति सुपरवाइजर 35 हजार रुपए अदा करती है। कंपनी द्वारा कामगारों का लगातार शोषण किया जा रहा है तथा उन्हें प्रतिमाह मात्र 3 हजार रुपए से 9 हजार रुपए वेतन दिया जा रहा है। कंपनी द्वारा कामगारों का ईपीएफ/ईएसआइसी भी नहीं भरा जा रहा है। कंपनी द्वारा की जा रही मनमानी तथा शोषण के बावजूद आरोग्य विभाग के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा कंपनी के बिल लगातार पास किए जा रहे हैं। एडवोकेट रवि व्यास के अनुसार यह साफ तौर पर धोखाधड़ी तथा भ्रष्टाचार का मामला है। उन्होंने अभिलंब मैसर्स साइन मेंटेनेंस सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के खिलाफ अपराधिक मामला दर्ज करने तथा भ्रष्ट महापालिका अधिकारियों की एंटी करप्शन से जांच कराए जाने की मांग की है।

Related posts

दहिसर में चल रही श्रीराम कथा के पांचवें दिन जनकपुर पहुंचने का मार्मिक वर्णन

starmedia news

Children’s Welfare School Send Help & Relief for the victims of the floods in Sangli – Satara- Kolhapur Maharashtra

cradmin

दो शातिर अपराधियों को चोरी के वाहनों के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार

starmedia news

Leave a Comment