12.3 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsगुजरात

होली के पावन पर्व पर वलसाड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो,
वलसाड। वलसाड के छिपवाड़ स्थित नानी छिपवाड़ युवक मंडल तथा गणेश महोत्सव समिति द्वारा वलसाड रक्तदान केंद्र के सहयोग से 25 वां रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।  इस शिविर में मात्र चार घंटे में करीब 60 रक्तदाताओं ने रक्तदान कर मानव जीवन बचाने के कार्य में अपना निःस्वार्थ योगदान दिया।
 इस शिविर में होली के साथ-साथ महिला दिवस भी मनाया गया, जो इस अवसर पर छह नियमित महिला रक्तदाताओं ने भी रक्तदान कर महिला दिवस मनाया।
इस रक्तदान शिविर में तीथल स्थित नशामुक्ति केंद्र के आठ रक्तदाताओं ने भी संचालिका ममताबेन व संदीप भाई की प्रेरणा से रक्तदान कर समाज की मुख्यधारा से जुड़े। इस शिविर में मितेश (मोंटू) भंडारी ने 92वीं बार और पंकज भावसार ने 50वीं बार रक्तदान किया। वहीं वलसाड रक्तदान केंद्र की ओर से प्रमाण पत्र देकर व शिविर आयोजकों द्वारा मोमेंटो व फूल भेंट कर पंकज भावसार को सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि इन दोनों संस्थाओं के कार्यकर्ता पिछले बारह वर्षों से गणेश महोत्सव व धुलेटी जैसे धार्मिक पर्वों को मनाकर रक्तदान शिविर जैसी सामाजिक गतिविधियां कर मानवता की सुगंध फैला रहे हैं। वहीं दाताओं के सहयोग से प्रत्येक रक्तदाताओं को प्रसाद के रूप में आकर्षक उपहार दिया गया।
वलसाड रक्तदान केंद्र के डॉ. विप्लवभाई और उनकी टीम का प्रदर्शन अनुशासित और सराहनीय रहा। जबकि इस रक्तदान शिविर को सफल बनाने के लिए आयोजकों ने काफी मेहनत की थी।

Related posts

मुस्तफा वनारा के संयोजन में स्मार्ट कार्ड शिविर का आयोजन सम्पन्न। 

cradmin

जिलाधिकारी क्षिप्रा आग्रे के मार्गदर्शन में सरीगाम के कोरोमंडल इंटरनेशनल लिमिटेड में मॉकड्रिल का किया गया आयोजन

starmedia news

ड्रैगन फ्रूट, मधुमक्खी व ऑयल पॉम सहित विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने के लिए आई-खेडूत पोर्टल खोला गया। 

cradmin

Leave a Comment