13.4 C
New York
Friday, Apr 26, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

राज्य के वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने रु. 7.1 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण, खातमुर्हूत और भूमिपूजन किया 

तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वर्णिम योजना के अंतर्गत नगरपालिका का पूर्ण विकास किया जा रहा है:- मंत्री कनुभाई देसाई
1.74 करोड़ रुपये की लागत से तैयार उमरगांव नगरपालिका सेवासदन का मंत्री के हाथों लोकार्पण:-
1.22 करोड़ व 4.14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार किए जाने वाले लायब्रेरी का खातमुर्हूत व सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट साइट का मंत्री ने भूमिपूजन किया:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री एवं देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी ने मुख्यमंत्री श्री स्वर्णिम योजना के अंतर्गत राज्य के कस्बों और शहरों के विकास के लिए शुरू की गई इस योजना से राज्य के नगरों और महानगरों का समुचित विकास हो रहा है, यह बात राज्य के वित्त, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल मंत्री कनुभाई देसाई ने वलसाड जिला के उमरगांव नगरपालिका के 7.1 करोड़ रुपये की लागत से विविध कामों के लोकार्पण, शुभारंभ व भूमिपूजन कार्यक्रम में कही। इस अवसर पर वलसाड जिला पंचायत की अध्यक्षा श्रीमती अलकाबेन शाह, जिला पंचायत बांधकाम समिति के अध्यक्ष मुकेशभाई पटेल, वीआईए अध्यक्ष सतीशभाई पटेल मौजूद थे।
मंत्री कनुभाई देसाई ने कहा कि देश की कमान संभालने के बाद देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी हर क्षेत्र में देश के विकास के लिए काम कर रहे हैं चाहे वह पेयजल हो, स्वच्छता अभियान हो या जलवायु परिवर्तन हो। मंत्री कनुभाई देसाई ने बताया कि जलवायु परिवर्तन को लेकर जिनेवा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आयोजित वैश्विक बैठक में वर्ष 2070 तक भारत शून्य कार्बन यानी कोयला का उपयोग नहीं होगा और ई. स. 2030 तक गुजरात राज्य में 50 प्रतिशत नवीकरणीय ऊर्जा का उपभोग किया जाएगा।
मंत्री ने कहा कि उमरगाम नगरपालिका क्षेत्र में अनुमानित रु. 12 करोड़ की लागत से तैयार होने वाली अंडरग्राउंड केबलिंग से उमरगाम शहर में बिजली के खंभे हटेंगे और शहर की सड़कें सुंदर होंगी और बिना बिजली कटौती के गुणवत्तापूर्ण बिजली जल्द ही उमरगाम के नागरिकों को उपलब्ध होगी। मंत्री ने 1.74 करोड़ की लागत से तैयार उमरगाम नगरसेवा सदन का लोकार्पण भी किया। और इस नगर सेवा के निर्माण के लिए नगरपालिका के पूर्व अध्यक्षों के योगदान के लिए धन्यवाद व्यक्त किया।
मंत्री ने नगरजनों के लिए 4.14 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाले सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्लांट के लिए बधाई दी और इस संयंत्र को अच्छी तरह से लागू करने और इसकी निगरानी करने के लिए नगरजनों से कहा। वहीं मंत्री ने नगरजनों से अनुरोध किया कि 1.22 करोड़ रुपये की लागत से तैयार होने वाली लोकमान्य तिलक लाइब्रेरी में अच्छी किताबें पढ़ने को मिलेगी, इसका फायदा जरूर उठाएं।
इस अवसर पर डॉ के. सी. पटेल और उमरगाम विधायक रमनलाल पाटकर ने भी प्रासंगिक भाषण दिया। स्वागत भाषण नगर पालिका की अध्यक्षा श्रीमती चारुशीला पटेल ने तथा धन्यवाद ज्ञापन मुख्य अधिकारी शैलेश भाई पटेल ने किया।
कार्यक्रम में नगर पालिका उपप्रमुख गणेशभाई बारी, कारोबारी समिति के चेयरमैन गौरव कांट्रेक्टर, संगठन की सदस्य वर्षाबेन रावल, जशुमतीबेन दांडेकर, दिलीपभाई सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

Related posts

जब हमारी कुंडली जाग्रत होती है तो हमें परमात्मा का बोध होता है:- धर्माचार्य परभुदादा

cradmin

मनपा कर्मचारियों द्वारा मुख्यालय पर पुरानी पेंशन बहाल हेतु मोर्चा

starmedia news

गैस एजेंसी के प्रबंधक पर साढ़े आठ लाख की ठगी करने का आरोप, मुकदमा दर्ज

starmedia news

Leave a Comment