18.6 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

वलसाड के तीथल स्थित यूनियन बैंक परिसर में वित्त मंत्री कनुभाई देसाई की उपस्थिति में किया गया वृक्षारोपण

बढ़ते हुए कार्बन के सामने ऑक्सीजन की आपूर्ति के लिए पेड़ लगाना ही एकमात्र विकल्प है:- वित्त मंत्री कनुभाई देसाई
आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मंतव्य न्यूज चैनल द्वारा 75 लाख पौधे लगाने के अभियान के तहत वलसाड जिला के 70 गांवों में किया जायेगा वृक्षारोपण, 6 गांवों को गोद ले लिया:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
 वलसाड। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में  75 लाख पेड़ लगाने और पोषण करने की प्रतिबद्धता के साथ राज्य भर में पर्यावरण के संरक्षण के लिए एक अभियान शुरू करने वाले मंत्वय न्यूज चैनल द्वारा वलसाड के तीथल स्थित यूनियन बैंक परिसर में वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल राज्य मंत्री श्री कनुभाई देसाई की अध्यक्षता में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।
इस मौके पर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने कहा कि जलवायु परिवर्तन से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है। दुनिया के प्रमुख देश कार्बन उत्सर्जन के लिए जिम्मेदार हैं। दुनिया की 85 फीसदी आबादी वाले 20 देशों ने भारत को जी-20 की अध्यक्षता सौंपी है। वहीं हमारे देश के दूरदर्शी प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई मोदी के नेतृत्व में पूरी दुनिया में शून्य कार्बन की पहल की गई है। जब नरेंद्रभाई मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे, तब उन्होंने वर्ष 2007 में जलवायु परिवर्तन विभाग की स्थापना की थी। उसके बाद साल 2009 में सोलार पॉलिसी बनाई गई। आज गुजरात सौर ऊर्जा में नंबर वन है। ग्लोबल वार्मिंग के समय में बढ़ते कार्बन को देखते हुए ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए पेड़ लगाना ही एकमात्र विकल्प है। इसलिए सभी लोगों को वृक्षारोपण के गतिविधि में भाग लेना चाहिए। वहीं मंत्री ने चैनल के डायरेक्टर जिज्ञेश पटेल को आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी की सफल पहल के सम्मान में मंतव्य न्यूज चैनल की पहल, आओ पेड़ लगाएं, पर्यावरण बचाएं, के लिए बधाई दी।
मंतव्य न्यूज चैनल के डायरेक्टर जिज्ञेश पटेल ने कहा कि जलवायु परिवर्तन के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी द्वारा किए जा रहे प्रयासों का पूरा विश्व सम्मान कर रहा है। मंतव्य न्यूज चैनल ने इससे पहले अंगदान के लिए अभियान चलाया था। अब पर्यावरण को बचाने के लिए मीयावांकी प्लांटेशन के जरिए 75 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य है। जिसके तहत वलसाड जिले के 70 गांवों में पौधरोपण किया जाएगा जबकि 6 गांवों को मंतव्य न्यूज चैनल द्वारा गोद लिया गया है। इसमें धरमपुर तालुका के पानवा, बरूमाल, कपराडा के मालुगी, दिक्षल, पारडी के खेरलाव और वलसाड के चोबडीया गांव शामिल हैं। हम जितना सांस लेते हैं उसका एक तिहाई हिस्सा हमें कम से कम एक पेड़ लगाना चाहिए। अधिक पेड़ लगाने की पहल गुजरात को हरा-भरा बनाएगी। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगों ने पौधारोपण का संकल्प भी लिया।
यूनियन बैंक के सूरत के उप क्षेत्रीय प्रबंधक रणजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि प्रकृति के बिना मनुष्य का अस्तित्व नहीं है। वृक्षारोपण का कार्य महान है। एक वृक्ष दस पुत्रों के समान होता है। प्रत्येक व्यक्ति को अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाने का संकल्प लेना चाहिए और प्रकृति को बचाने के लिए आगे आना चाहिए।
इस कार्यक्रम में धरमपुर विधायक अरविंदभाई पटेल, कपराड़ा विधायक जीतूभाई चौधरी, तीथल सरपंच राकेश पटेल, जिला पुलिस प्रमुख डॉ. राजदीपसिंह झाला, मंतव्य न्यूज चैनल प्रमुख लोकेश कुमार, आउटपुट हेड पार्थ पटेल, संवाददाता मयूर जोशी, संगठन के जिला अध्यक्ष हेमंत कंसारा, महासचिव कमलेश पटेल, शिल्पेश देसाई, मीडिया संयोजक दिव्येश पांडे, दक्षिण जोन संगठन आईटी प्रभारी पारस देसाई, तालुका संगठन प्रमुख किशोर पटेल, संगठन के कार्यकर्ता स्नेहिल देसाई, तालुका महिला संगठन मंत्री और तीथल बीच सफाई अभियान मॉनिटरिंग एक्जीक्युटिव प्रज्ञाबेन पटेल, गुजरात राज्य योग बोर्ड के दक्षिण गुजरात समन्वयक प्रीति पांडे सहित स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे। पूरे कार्यक्रम का संचालन खुशी भंडारी ने किया।

Related posts

सद्भावना दिवस के रूप मे मनाया गया पंडित रामचरण मिश्रा की पुण्यतिथि

starmedia news

बिपरजोय चक्रवात को लेकर वित्त मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने तीथल बीच का दौरा किया

starmedia news

सलवाव की, श्रीमति भावनाबेन नानूभाई बांभरोलीया स्वामिनारायण फार्मसी कॉलेज के प्लेसमेंट सेल द्वारा छात्रों को प्री-प्लेसमेंट और कैरियर काउंसलिंग के लिए अतिथि व्याख्यान का आयोजन किया गया

starmedia news

Leave a Comment