23.9 C
New York
Wednesday, May 22, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsउत्तर प्रदेश

अमृत महोत्सव के अंतर्गत बीएसएफ ने दिया जागरूकता का संदेश

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

रायपुर। आज़ादी की 75 वीं वर्षगांठ यानि अमृत महोत्सव अंतर्गत राकेश सिन्हा, कमांडेंट – 81 वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के नेतृत्व में वाहिनी मुख्यालय के सभी जवानों ने मिलकर भानुप्रतापपूर शहर में एक  विशाल रैली निकाली । इस रैली द्वारा नागरिकों को योग के फायदे, पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरणा और नशीले पदार्थों के दुष्प्रभाव के बारे में संदेश देते हुए जागरूक किया गया। यह रैली भानुप्रतापपूर रेल्वे फ्लाइओवर से शुरू होकर भानुप्रतापपूर चौक  से सरकारी अस्पताल होती हुई स्टेडियम पहुंची। जहां पर 81 वीं वाहिनी के कमांडेंट महोदय ने योग से अपने आप को कैसे स्वस्थ्य और संरक्षित रखें तथा योग से होने वाले फायदों के बारे में विस्तार से बताकर योग की ओर उन्मुख होने के लिए सबको जागरूक और प्रेरित किया। कमांडेंट राकेश सिन्हा ने अपने प्रेरक उद्बोधन कहा कि योग करने के साथ-साथ हमें अपने पर्यावरण को भी संरक्षित करना है क्योंकि पेड़ पौधों की कमी के कारण पर्यावरण प्रदूषण प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। यह चिंता का विषय है,  इसलिए हमें अपने जीवनकाल मे ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाने चाहिए ताकि हम अपने पर्यावरण को अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए संरक्षित रख सकें। इसके साथ- साथ उन्होंने यह भी कहा कि नशाखोरी दिन प्रतिदिन एक महामारी की तरह फैलती जा रही है। इसमें सबसे पहले और सबसे जल्दी बच्चे और खासकर युवा पीढ़ी  ही शिकार होती है इसलिए नशे से होनेवाली बीमारियों व इससे शरीर में होनेवाले दुष्प्रभाव से बच्चों को जरूर अवगत कराएं ताकि वे नशे की चपेट में ना आ सकें।
कमांडेंट राकेश सिन्हा के भाषण के बाद यह रैली स्टेडियम से चलकर भानुप्रतापपूर मुल्ला कैम्प में पहुंची । इस बीच जवानों ने नागरिकों को भी बीएसएफ 81 वीं वाहिनी कमांडेंट का जागरूक करता संदेश ज़न ज़न तक पहुंचाया।

Related posts

वलसाड की पाठक जनता को मिला आधुनिक पुस्तकालय का अमूल्य उपहार, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने किया लोकार्पण 

starmedia news

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के मुंबई चेयरमैन बने अखिलेश सिंह। 

cradmin

महिला ने जहर खाकर दी जान, घटना को लेकर तरह-तरह की हो रही चर्चाएं

starmedia news

Leave a Comment