20.4 C
New York
Thursday, May 9, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsउत्तर प्रदेश

प्राथमिक विद्यालय में समर कैंप का हुआ आयोजन

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

बदलापुर। बदलापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय कवेली मेंबेसिक शिक्षा विभाग के निर्देशन में समर कैंप विद्यालय में आयोजित किया गया ।इस कैंप की अध्यक्षता एआरपी राजभारत मिश्र ने किया। यह कैंप 15जून तक चलेगा।इस कैंप में बच्चों को मनोरंजन के लिए कई प्रकार के खेल और गतिविधि कराई गई।विद्यालय के प्रधानाध्यापिका श्रीमती चंदा अंसारी और सहायक अध्यापक जियालाल ने बच्चों को स्वास्थ से संबंधित योगासन और कसरत बताया।इससे बच्चे बहुत प्रसन्न रहे।बच्चों के पठन पाठन से संबंधित बिंदुओं पर ए आर पी राजभारत मिश्र जानकारी हासिल करके उनको गतिविधि के माध्यम से शिक्षण कार्य कराया ।इससे बच्चों को बहुत आनंद आया।शासन के इस आदेश से बच्चों के अभिभावकों में खुशी है।उनको यह लग रहा है कि हमारे बच्चे अब जल्दी निपुण हो जायेंगे।ऐसे कैंपों के आयोजन से बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास तेजी से होता है।क्योंकि लंबे समय से विद्यालय बंद होने के कारण उनको बहुत कुछ भूल जाता है।उसको तरो ताजा करने के लिए और पढ़ाई में रुचि पैदा करने के लिए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन विभाग करता रहता है।इस अवसर पर बच्चों और शिक्षकों द्वारा पौधों को सींचा गया।जिससे विद्यालय में पौधे हरे भरे बने रहें।पर्यावरण को साफ -स्वच्छ रखने के लिए सभी लोगों को शपथ दिलाया गया।अंत में सभी बच्चों को टाफी वितरित किया गया।

Related posts

प्रताप सरनाईक फाऊंडेशन के कार्यक्रम में दिखी उत्तर भारतीय समाज की भक्तिधारा

starmedia news

जयंत पाटील की टिप्पणी को लेकर शिवसेना ने साधा निशाना

cradmin

वलसाड 181 अभयम ने किया बाप-बेटी के झगड़े का सुखद समाधान। 

cradmin

Leave a Comment