15 C
New York
Friday, May 17, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsउत्तर प्रदेश

विद्यालय के स्थापना दिवस पर आयोजित किया गया समारोह कार्यक्रम

होनहार छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर किया गया सम्मानित:-
स्टार मीडिया न्यूज, 
रिपोर्ट – राजन कुमार, 
सुजानगंज। ज्ञानस्थली इण्टर कॉलेज के 25 वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में विद्यालय परिवार द्वारा कक्षा में प्रथम आने वाले छात्र-छात्राओं को साइकिल, चेक एवं पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । जिसमें कक्षा प्राथमिक में स्मृति पटेल ,रेहान आलम ,निखिल तिवारी, अभय सरोज, अंशिका,  मंतशा खान, पुष्कर उपाध्याय को ग्यारह सौ रूपए का चेक प्रदान किया गया । वहीं कक्षा 6 वीं की आयुषी द्विवेदी को साइकिल, कक्षा 7 वीं की शिफा खान को साइकिल, कक्षा 8 वीं की साक्षी पटेल को साइकिल, कक्षा 9 वीं के शिवम पटेल को साइकिल प्रदान किया गया। इसके अलावा जिन्होंने जिला और प्रदेश में अपना स्थान प्राप्त किया था ऐसे कक्षा 10 वीं की श्रेया उपाध्याय को साइकिल, सुमित गुप्ता को  साइकिल, अंजली पटेल को साइकिल, सुंदर यादव को साइकिल और कक्षा 11 वीं के शिवांश उपाध्याय को साइकिल तथा कक्षा 12 वीं की रुचि यादव को भी साइकिल प्रदान किया गया।  इस कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद पांडे खंड शिक्षा अधिकारी ने किया। वहीं विशिष्ट अतिथि में भोला नाथ मिश्रा ,लाल बिहारी यादव सदस्य विधान परिषद, मुख्य अतिथि पंकज पटेल उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष द्विवेदी ने किया। जबकि आभार विद्यालय की प्रधानाचार्य भावना पाठक ने किया। इस अवसर पर पंकज मिश्रा, संजय तिवारी, राम इकबाल यादव, मोहसिन हसन, पवन तिवारी सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Related posts

वलसाड के श्री महावंशी विद्यार्थी प्रगति मंडल का 28वां सम्मान समारोह आयोजित किया गया। 

cradmin

पारडी के एन. के. देसाई साइंस एंड कॉमर्स कॉलेज में ज्ञान सप्ताह का शुभारंभ

starmedia news

बीएमसी शिक्षकों ने दी कुलवंत कौर को विदाई

starmedia news

Leave a Comment