Star Media News
Breaking News
Newsगुजरातप्रदेश

सलवाव की श्रीमती भावनाबेन नानूभाई बंभारोलिया स्वामीनारायण फार्मेसी कॉलेज के छात्रों ने गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी की टॉप टेन में आने की सफलता को बरकरार रखा

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

वापी। गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी द्वारा प्रथम वर्ष बी. फार्मेसी परीक्षा (शीतकालीन – 2022) लिया गया। गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी द्वारा फार्मेसी की प्रथम सेमेस्टर परीक्षा का निकाल दिनांक: 30/06/2023 शुक्रवार को घोषित हुआ। छात्रों ने इस वर्ष भी टॉप टेन में रहने की परंपरा बरकरार रखा है। इस घोषित परिणाम में जी.टी.यू. टॉप टेन में कॉलेज की पांच छात्राएं शामिल हैं। 68 छात्रों ने 8.00 से अधिक एस.पी.आई. अंक प्राप्त किये हैं, और संस्था कॉलेज को गौरवान्वित किया है । जिसमें पटेल मोली हेमंतभाई ने 10 में से 10 एसपीआई हासिल कर पूरे गुजरात टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में पहली रैंक हासिल की है। इसके अलावा राय चांदनीकुमारी मनोजकुमार ने 9.79 एसपीआई पाकर तीसरी रैंक, पांडे आकांक्षा परमानंद ने 9.79 एसपीआई पाकर तीसरी रैंक, पटेल तर्जनी सतीशकुमार ने 9.59 एसपीआई पाकर पांचवीं रैंक और सिंह मधु राधेश्याम ने 9.59 एसपीआई पाकर पांचवीं रैंक हासिल कर कॉलेज और पूरे वलसाड जिले का नाम नाम रोशन किया है। । ऐसी शानदार उपलब्धि के लिए श्री स्वामीनारायण संस्थान के अध्यक्ष, स्वामी पुराणी केशवचरणदासजी, प्रबंध ट्रस्टी परम पूज्य पुराणी स्वामी कपिलजीवनदासजी, परम पूज्य रामास्वामीजी, ट्रस्टी श्री. बाबूभाई सोडवाडिया, ट्रस्टी, कैंपस अकादमिक निदेशक डॉ. शैलेश वी. लुहार, परिसर निदेशक श्री. हितेन बी. उपाध्याय, प्राचार्य डॉ. सचिन बी. नारखेड़े एवं समस्त स्टाफ ने विद्यार्थियों के साथ-साथ अभिभावकों को भी बधाई दी।

Related posts

भाई जगताप ने किया डॉ नरेंद्र कुमार के जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन

starmedia news

वलसाड जिला स्वास्थ्य शाखा द्वारा सर्पदंश के उपचार पर आयोजित किया गया सेमिनार

starmedia news

कैलाश मासूम ने योगी आदित्यनाथ को ” भारत रत्न डॉ॰ अम्बेडकर अवार्ड ” से नवाजा

starmedia news

Leave a Comment