16.1 C
New York
Wednesday, May 15, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमप्रदेशमहाराष्ट्र

विरार में व्यापारी पर तेजाब से हमला, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

वसई। अपराध शाखा क्रमांक 3, विरार पुलिस ने एक व्यापारी पर तेजाब से हमला करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम मस्तान उस्मान शेख, संकेत परमेश्वर शर्मा और जयेश राकेश तरे है। पुलिस द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार 8 जुलाई को विरार पूर्व के गोपचरपाड़ा में रहने वाले एलईडी के व्यापारी मोबिन असमत शेख रात 10.30 बजे अपनी एक्टिवा से जा रहे थे। अभी दो अज्ञात लोगों ने पीछे से उनके ऊपर प्लास्टिक में भरा तेजाब फेंका, जिसके चलते मोबिन शेख घायल हो गए। शेख की शिकायत के बाद विरार पुलिस ने 2 अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की। पुलिस द्वारा आरोपियों से की गई पूछताछ से पता चला कि मस्तान उस्मान शेख ने वैवाहिक विवाद के चलते संकेत और जयेश को 4 लाख रुपए की सुपारी देकर व्यापारी मोबिन पर तेजाब से हमला कराया। पुलिस को 48 घंटे में मिली सफलता ,पुलिस उपायुक्त अविनाश अंबुरे और सहायक पुलिस आयुक्त अमोल मांडये मार्गदर्शन तथा अपराध शाखा क्रमांक 3 के पुलिस निरीक्षक प्रमोद वडाख के निर्देशन में पुलिस उपनिरीक्षक शिवाजी खाड़े, उमेश भागवत, अशोक पाटिल, मनोज चव्हाण तथा अन्य पुलिसकर्मियों की सक्रियता के चलते मिली।

Related posts

कपराडा तालुका के मांडवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को एनक्यूएएस कार्यक्रम के अंतर्गत गुणवत्ता प्रमाण पत्र मिला 

starmedia news

जिला पंचायत अध्यक्ष मनहरभाई पटेल की अध्यक्षता में पंचगव्य शिविर का आयोजन

starmedia news

उत्तर मुंबई के सांसद गोपाल शेट्टी आम आदमी के सांसद हैं :- उप-मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस

starmedia news

Leave a Comment