17.6 C
New York
Thursday, May 16, 2024
Star Media News
Breaking News
EventsNewsगुजरातप्रदेश

वीआईए के ओडिटोरीयम में महारक्तदान शिविर का आयोजन, वित्त मंत्री कनुभाई देसाई ने किया उद्घाटन

महारक्तदान शिविर में एकत्रित किया गया 541 युनिट रक्त:-
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 

वापी। रक्तदान को महादान कहा जाता है क्योंकि रक्त अक्सर लोगों की जान बचाने में बहुत काम आता है। मानसून के इस मौसम में वापी के ब्लड बैंकों को रक्त की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है। इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए वापी इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (वीआईए) और मेहसाणा जिला प्रगति चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संयुक्त रूप से वापी के वीआईए ओडिटोरीयम में महारक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सहयोगी के रूप में श्रीमती पूरीबेन पोपट लाखा लायंस ब्लड बैंक और रोटरी हरिया न्यूकेम ब्लड बैंक शामिल थे। इस “महारक्तदान शिबिर” का उद्घाटन गुजरात राज्य के वित्त, ऊर्जा और पेट्रोकेमिकल्स कैबिनेट मंत्री श्री कनुभाई देसाई द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। इस महारक्तदान शिविर में कुल 541 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया। बारिश के बावजूद इस महारक्तदान शिविर में लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जिसके परिणामस्वरूप रोटरी हरिया न्यूकेम ब्लड बैंक से 238 यूनिट और श्रीमती पूर्बन पोपट लाखा लायंस ब्लड बैंक से 303 यूनिट, कुल 541 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ। रक्तदाताओं को प्रोत्साहन स्वरूप किट प्रदान किया गया।

इस महारक्तदान शिविर में सहयोग कर इसे सफल बनाने के लिए वी.आई.ए. अध्यक्ष सतीश पटेल, वी.आई.ए. रक्तदान समिति के सभी सदस्य, उद्योगपति, व्यापारी, श्रमिक और जनता के साथ-साथ रक्त दाताओं को दिए गए किट के दानदाताओं में – सावला लैमिनेट्स, ऐक्रा पैक (ई) प्राइवेट लिमिटेड, वेलस्पन लिमिटेड, ज्यूपिटर रेनकोट (पदम प्लास्टिक), यूनिवर्सल हेल्थकेयर (प्रशांत डाय केम) और वीबीओटीटी के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस मौके पर वीआईए के उपाध्यक्ष मगन सावलिया, वीआईए सलाहकार बोर्ड के सदस्य एके शाह, मिलनभाई देसाई, वीआईए रक्तदान समिति के अध्यक्ष कमलेश पटेल, सदस्य प्रकाश भद्र, हसमुख पटेल, केतन ठक्कर और जतिन मोनानी, मेहसाणा जिला प्रगति मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र पटेल, वी.आई.ए. के सदस्य हेमन्त पटेल, वीआर पटेल, मनोज पटेल, सुरेश एम. पटेल, मितेश देसाई, विराज दक्षिणी, राहुल पटेल, देवेन्द्र पटेल, भगवान अजबानी, मुन्ना शाह, मेहुल पटेल, निमेश सावला, जॉय कोठारी, जिगर पटेल और वीआईए के अन्य सदस्य और मेहसाणा जिला प्रगति मंडल के सदस्य उपस्थित थे।

Related posts

वलसाड के उंटडी गांव में महिलाओं द्वारा संचालित सैनिटरी पैड उत्पादन केंद्र का शुभारंभ 

starmedia news

कैबिनेट मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने नवसारी के सर्किट हाउस में की व्यापक समीक्षा बैठक

starmedia news

महाराष्ट्र पहुंचा वृक्षारोपण अभियान. 

cradmin

Leave a Comment