23.5 C
New York
Monday, Apr 29, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

कैबिनेट मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने नवसारी के सर्किट हाउस में की व्यापक समीक्षा बैठक

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
नवसारी। गुजरात सरकार के वित्त, ऊर्जा व पेट्रोकेमिकल मंत्री तथा नवसारी जिला के प्रभारी मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने सर्किट हाउस नवसारी में नवसारी जिले में भारी बारिश की स्थिति की व्यापक समीक्षा बैठक की। प्रभारी मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने प्रभावित क्षेत्रों में सड़क, बिजली, जलापूर्ति, स्वास्थ्य एवं कृषि भूमि की स्थिति की पूरी जानकारी ली।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए भी सक्रिय है कि जहां व्यापक बारिश हुई है, वहां किसानों को पीने के पानी की कोई समस्या न हो।
प्रभारी मंत्री ने स्पष्ट रूप से कहा कि सड़क एवं भवन निर्माण विभाग ने बारिश से प्रभावित 131 सड़कों की मरम्मत का कार्य तत्परता से किया गया है, जिनमें सड़क एवं भवन राज्य स्वामित्व वाली तथा सड़क एवं भवन निर्माण पंचायत स्वामित्व वाली राजमार्ग एवं ग्रामीण सड़कें शामिल हैं और अधिकांश सड़कें बहाल कर दी गई हैं।
इस बैठक में नवसारी विधायक श्री राकेशभाई देसाई, जलालपोर विधायक श्री आरसी पटेल, गणदेवी विधायक श्री नरेशभाई पटेल, जिला कलेक्टर श्री अमित प्रकाश यादव, जिला विकास अधिकारी श्री पुष्प लता, जिला पुलिस अधीक्षक श्री ऋषिकेष उपाध्याय, प्रायोजना अधिकारी श्री आनंदु सुरेश, जिला भाजपा अध्यक्ष श्री भूराभाई शाह, नवसारी नगर पालिका अध्यक्ष श्री जीगीशभाई शाह,  निवासी अधिक कलेक्टर श्री केतन जोशी, प्रांतीय अधिकारी श्री आर.आर. बोरड, प्रदेश मंत्री श्री शीतल बेन सोनी सहित पदाधिकारियों एवं अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।

Related posts

संतोष दीक्षित ने जन्मदिन पर जरूरतमंदों को दिया आटा चक्की और सिलाई मशीन का उपहार। 

cradmin

अतुल कंपनी में बार- बार आग लगने की घटनाओं से दहशत में है गांव के लोग ? जीपीसीबी आखिर क्यों है मौन 

starmedia news

फिट इंडिया मूवमेंट अंतर्गत वलसाड के ताड़केश्वर मंदिर के प्रांगण में 30 अप्रैल को होगा योग कार्यक्रम 

starmedia news

Leave a Comment