12.5 C
New York
Tuesday, May 14, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsउत्तर प्रदेशप्रदेश

नहाते समय तालाब में डूबकर हुई दोनों की मौत, गांव में पसरा मातम

स्टार मीडिया न्यूज, 

रिपोर्ट – राजन कुमार 

खुटहन – जौनपुर। घर से हंसी खुशी माहौल में तैयार होकर भगवा वस्त्र धारण कर बाइक पर सवार मामा भांजे कंधे पर कांवड़ लटकाए सुल्तानपुर जिले के अखंडनगर थाना क्षेत्र के बेलवाई शिव मंदिर की ओर जब रवाना हो रहे थे तो उनकी आस्था और श्रद्धा देख स्वजनों‌ मे खुशी का माहौल था। वे कुछ दूर तक उन्हें बिदा करने के लिए साथ साथ चलते भी रहे। उन्हें क्या पता था कि यह यात्रा उन दोनों के जीवन की अंतिम यात्रा साबित होगी। उनकी खुशियां तब मातम में बदल गई जब देर रात सूचना मिली कि दोनों तालाब में नहाते समय काल कवलित हो गये। मनहूस खबर से दोनों परिवारों के लोग दहाड़े मारकर रोने बिलखने लगे। दुखद घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
नगवां गांव निवासी 23 वर्षीय मोहित उपाध्याय पुत्र जगदंबा के घर रविवार को बाइक से उनका नाती 18 वर्षीय आनंद निवासी छपवां परासी कोतवाली शाहगंज आया था। उसने अपने मामा मोहित से बेलवाई शिव मंदिर पर जलाभिषेक की इच्छा जाहिर की। मोहित भी राजी हो गया। दोनों बाजार से कांवड़ खरीद भगवा परिधान में घर से रवाना हो गए। रात लगभग साढ़े दस बजे दोनों मंदिर पहुंच गए। बाइक खड़ी कर दोनों तालाब में नहाने चले गए। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक नहाते समय आनंद गहरे पानी में चला गया। उसे डूबता देख मोहित बचाने चला गया। दोनों गहरे पानी में डूब गए। रात भर उनका शव पानी में पड़ा रहा। प्रसाशन के द्वारा भी शव निकाने की कोई कवायद नहीं की गई। सोमवार मृत मोहित के चाचा ग्राम प्रधान रामकुमार उपाध्याय पिलकिछा गांव से गोताखोर लेजाकर शव‌ बाहर निकलवाये। आवश्यक कार्रवाई के बाद दोनों का शव‌ अन्त्य परीक्षण हेतु सुल्तानपुर के जिला चिकित्सालय ले जाया गया।
एक साथ दो मौतों की खबर गांव पहुंचते ही स्वजनों में चीख पुकार मच गयी।माता विनीता देवी पुत्र और नाती के खोने के ग़म मे रोते रोते बेहोश हो जा रही है। पिता जगदंबा की हालत विक्षिप्त सी हो गई है। बृद्ध हो चुके दादा सोमनाथ उपाध्याय पोते का नाम लेकर जोर जोर से बुलाकर रो पड़ते हैं।

Related posts

डॉ अनील काशी मुरारका ने कृपाशंकर को भेंट की प्रधानमंत्री की बनाई हुई तस्वीर

starmedia news

वलसाड जिला के दो छात्रों के प्रोजेक्ट अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चमके, दोनों छात्र जापान में करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व

starmedia news

“फैशन में खादियोंलॉजी: परंपरा, शिक्षा और परिस्थितिकता को बढ़ावा

starmedia news

Leave a Comment