17.3 C
New York
Thursday, May 9, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

वलसाड जिला के विभिन्न स्थानों पर चलाया गया “स्वच्छता ही सेवा” के अंतर्गत सफाई अभियान

विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर जिला के पर्यटक स्थलों पर रंगोली एवं शपथ ग्रहण सहित आयोजित किए गए कार्यक्रम:- 
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा) योजना के अंतर्गत वलसाड जिला में स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 15 सितम्बर से 15 अक्टूबर 2023 तक “कचरा मुक्त भारत” की थीम के साथ स्वच्छता माह प्रारम्भ किया गया है। विश्व पर्यटन दिवस के अवसर पर 27 सितंबर को वलसाड जिला के 6 तालुकाओं के पर्यटन स्थलों में महादेव मंदिर बरुमाल, विल्सन हिल, पारनेरा डूंगर, नारगोल बीच, फलधरा जलाराम धाम, तीथल, उदवाड़ा, कोलवेरा, कुंतेश्वर महादेव, वैष्णोदेवी मंदिर धमड़ाची जैसे पर्यटन स्थलों पर श्रमदान की गतिविधियाँ की गईं। जिसमें सार्वजनिक स्थानों की सफाई, स्वच्छता शपथ, हाथ धोना एवं रंगोली आदि कार्य किए गए। सरकारी संपत्तियों की मरम्मत, पेंटिंग, सफाई और ब्रांडिंग, सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर निषेध करने तथा सूखे और गीले कचरे के डिब्बे के उपयोग को समझाने हेतु “हरा गीला सूखा नीला” अभियान के रूप में स्वच्छता गतिविधियों का ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजन करके कचरा मुक्त ग्राम पंचायत बनाना और सभी ग्रामवासियों को ”स्वच्छता ही सेवा” में सहयोग एवं श्रमदान का अनुरोध किया गया।
 स्वच्छता ही सेवा (एसएचएस) 2023 “कचरा मुक्त भारत” स्पष्ट रूप से ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, समुद्र तटीय पर्यटन स्थलों, चिड़ियाघरों, राष्ट्रीय उद्यानों, अभयारण्यों, ऐतिहासिक स्मारकों, विरासत स्थलों,  नदी किनारा, घाट तथा नाला वगैरह जैसे सार्वजनिक स्थानों पर स्वच्छता गतिविधियों के तहत देखने योग्य स्वच्छता हो, उसके अनुसार स्वैच्छिक महाश्रमदान में भाग लेने की अपील की गई है।

Related posts

 गांवों की सेवा समितियों को बहुउद्देश्यीय बनाने राज्य की 10,000 पेक्स मंडलियों में से 8,500 से अधिक समितियों में मॉडल उपनियम बनाए गए :- प्रवक्ता मंत्री श्री कनुभाई देसाई

starmedia news

जिला प्रशासन द्वारा तालुका में चलाया गया सफाई अभियान

starmedia news

एटीएम कार्ड की अदला बदली कर ठगी करने वाले दो शातिर अपराधी गिरफ्तार

starmedia news

Leave a Comment