11.8 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

 गांवों की सेवा समितियों को बहुउद्देश्यीय बनाने राज्य की 10,000 पेक्स मंडलियों में से 8,500 से अधिक समितियों में मॉडल उपनियम बनाए गए :- प्रवक्ता मंत्री श्री कनुभाई देसाई

सेवा समितियों को प्रोत्साहित एवं सूचित करने के लिए 33 जिलों में 30 अक्टूबर तक विभिन्न सेमिनारों का आयोजन:
स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
गांधीनगर। केंद्रीय सहकारिता मंत्रालय की विभिन्न पहलों के तहत ग्राम सेवा मंडलियों -पेक्स को बहुउद्देश्यीय बनाया जा रहा है। इसके लिए राज्य की 10,000 पेक्स (प्राथमिक कृषि विषयक सहकारी समितियां) में से 8,500 से अधिक उपविधि में बदलाव कर आदर्श उपविधि बनायी गयी है। जिसके तहत सेवा मंडलियों को कम्प्यूटरीकृत करने, जन औषधि केंद्र शुरू करने, उर्वरक वितरण लाइसेंस प्राप्त करने, पेट्रोल पंप शुरू करने, किसानों को सोलर पंप के बारे में जानकारी देने, गोदाम बनाने आदि के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। यह जानकारी प्रवक्ता मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने गांधीनगर में मीडिया के सामने दी।
 प्रवक्ता मंत्री श्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्रभाई मोदी द्वारा पहली बार सहकारी क्षेत्र के विकास के लिए एक अलग सहकारिता मंत्रालय बनाया गया है, जबकि श्री अमितभाई शाह ने देश के पहले सहकारिता मंत्री के रूप में कई नई पहल शुरू की है। वहीं ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए कई योजनाएं तैयार की जा रही हैं। गुजरात के मुख्यमंत्री श्री भूपेन्द्रभाई पटेल और राज्य के सहकारिता मंत्री श्री जगदीश विश्वकर्मा ग्राम सेवा सहकारी समितियों को विभिन्न लाभ पहुंचाकर गुजरात की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में लगातार काम कर रहे हैं।
प्रवक्ता मंत्री श्री ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश के सहकारिता मंत्री जगदीश विश्वकर्मा द्वारा इस अभियान को सफल बनाने के लिए 30 अक्टूबर 2023 तक प्रदेश के सभी 33 जिलों में सेवा सहकारी समिति को जानकारी देने और प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न सेमिनार आयोजित किए जाएंगे। सभी जिलों में सोसायटी-पैक्स द्वारा जिला स्तर पर सेमिनार आयोजित किया जाएगा। जिसमें गांधीनगर से कुछ जिलों में जन प्रतिनिधि, नाबार्ड प्रतिनिधि, जिला कृषि अधिकारी, जिला केंद्रीय सहकारी बैंक प्रतिनिधि एवं राज्य स्तरीय अधिकारी मार्गदर्शन एवं प्रोत्साहन प्रदान कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को और अधिक गति मिलेगी। मंत्री जी ने कहा कि आने वाले समय में ग्राम सेवा समितियों का गठन किया जाएगा

Related posts

वलसाड जिले में गुजरात फायर एक्ट के तहत बिना एनओसी के कई दुकानें ,बैंक इत्यादि किए गए सील

cradmin

महाराष्ट्र में बीजेपी का खेल , एनसीपी के अजीत पवार बने महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री

starmedia news

पति की शह पर प्रेमिका द्वारा की गई पिटाई के बाद काजल उपाध्याय लापता

starmedia news

Leave a Comment