9.9 C
New York
Friday, May 10, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

धरमपुर के लोकमंगलम चैरिटेबल ट्रस्ट में सरकारी योजनाओं का किया गया मार्गदर्शन 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
धरमपुर । राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुंचाने के नेक इरादे से वलसाड जिला महिला एवं बाल अधिकारी कार्यालय द्वारा धरमपुर के वालोड फलिया में लोकमंगलम चैरिटेबल ट्रस्ट के ग्राम कार्यकर्ताओं के साथ एक मार्गदर्शन संगोष्ठी का आयोजन किया।
इस अवसर पर जिला महिला एवं बाल अधिकारी कार्यालय में कार्यरत डीएचईडब्लू (डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एम्पावरमेंट ऑफ वूमेन) के जिला मिशन समन्वयक जिग्नेश पटेल द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत – व्हाली दिकरी योजना, महिला स्वावलंबन योजना, गंगा स्वरूपा योजना, गंगा स्वरूपा पुनर्विवाह योजना, सखी वन स्टॉप सेंटर सहित विभिन्न महिला उन्मुखी योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी गई। वहीं कार्यकर्ताओं के साथ फील्ड के कामकाज पर भी विस्तार से चर्चा की गई। लोकमंगलम चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक नीलमभाई पटेल ने शिक्षा और स्वास्थ्य सहित सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में लोगों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर कपराडा-धरमपुर तालुका के विभिन्न गांवों से डीएचईडब्ल्यू कर्मचारी और गांव के कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related posts

आहवा एसटी डीपो में सड़क सुरक्षा सप्ताह के साथ  आयोजित किया गया ‘डायवर्स डे ‘

starmedia news

अल्पसंख्यक विकास मंत्रालय के सचिव मुखमित भाटिया ने पारसी धर्मस्थलों के विकास के लिए संजान और उदवाड़ा का दौरा किया

starmedia news

मानसून पूर्व जी/दक्षिण विभाग मलेरिया रोकथाम हेतु सतर्क

starmedia news

Leave a Comment