10.7 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

पारडी विधानसभा क्षेत्र में मेरी माटी, मेरा देश के अंतर्गत किया गया अमृत कलश रथ यात्रा का आयोजन

स्टार मीडिया न्यूज, 
वापी। मेरी माटी, मेरा देश अंतर्गत भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित और गुजरात सरकार के कैबिनेट मंत्री व पारडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कनुभाई देसाई की अगुवाई में विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में अमृत कलश रथ यात्रा का आयोजन किया गया। मंत्री श्री कनुभाई देसाई ने अंबा माता जी के मंदिर में जाकर मां अंबे जी का दर्शन किया उसके बाद उन्होंने लोगों को संबोधित किया और अमृत कलश रथ यात्रा का शुभारंभ किया।
यह कलश रथ यात्रा पारडी शहर से लेकर पारडी तालुका के ग्राम पंचायतों व वापी शहर से लेकर वापी तालुका के ग्राम पंचायतों के दरेक क्षेत्रों में निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिला व पुरूष पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता शामिल हुए। इस अमृत कलश रथ यात्रा का पारडी विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में कैबिनेट मंत्री व पारडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री कनुभाई देसाई व पदाधिकारियों का जोरदार स्वागत किया गया।
इस अमृत कलश रथ यात्रा के दौरान विभिन्न क्षेत्रों से एकत्रित किया गया माटी देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्रभाई मोदी द्वारा शहीदों की याद में बनाये जाने वाला अमृत वाटिका में यह माटी पहुंचाया जाएगा। इस कलश यात्रा के दौरान कोर्यासी विधानसभा क्षेत्र के विधायक संदीपभाई देसाई, वलसाड जिला भाजपा प्रमुख हेमंतभाई कंसारा,
जिला के महासचिवों में शिल्पेश देसाई, महेंद्रभाई चौधरी, कमलेशभाई पटेल, वापी नोटिफाइड अध्यक्ष हेमंतभाई पटेल, वापी शहर भाजपा प्रमुख सतीशभाई पटेल, वापी तालुका भाजपा प्रमुख सुरेशभाई पटेल, वापी नगरपालिका प्रमुख काश्मीराबेन शाह, नगरपालिका कारोबारी अध्यक्ष मितेशभाई देसाई, वलसाड जिला लघु उद्योग भारती के प्रमुख मेहुलभाई पटेल, वापी नोटिफाइड उपप्रमुख सुभाष पटेल, नोटिफाइड महिला मोर्चा की प्रमुख व कारोबारी बहनें, संगठन के सभी पदाधिकारी एवं वापी वीआईए के सभी पदाधिकारी तथा बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता व विभिन्न क्षेत्रों के अग्रणी शामिल हुए।

Related posts

2024 के आम चुनाव के पहले केंद्रीय कर्मचारियों की होगी बल्ले बल्ले

starmedia news

वापी के नेशनल हाइवे 48 पर सलवाव के पास सड़क दुर्घटना में बाइक चालक की मौत. पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया. 

cradmin

रक्षाबंधन पर्व पर मुस्लिम महिलाओं से राखी बंधवाएंगे भाजपा नेता, PM मोदी का है निर्देश

starmedia news

Leave a Comment