19.7 C
New York
Tuesday, May 14, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newssports specialखेलगुजरातप्रदेश

 केबीएस और नटराज कॉलेज के विद्यार्थियों ने कराटे में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन 

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वापी। वापी के चणोद कॉलोनी में स्थित केशवजी भारमल सुमेरिया कॉमर्स एवं नटराज प्रोफेशनल साइंसेज कॉलेज के विद्यार्थियों को विभिन्न खेलों में भी बहुत अच्छी ट्रेनिंग दी जाती है ताकि वे शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी आगे बढ़ सकें। तीसरे राष्ट्रीय कराटे टूर्नामेंट-TAKF कप 2023 टूर्नामेंट का आयोजन मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में किया गया था। इस प्रतियोगिता में कॉलेज के खिलाड़ियों ने भाग लिया। जिसमें के.बी.एस. कॉलेज की एस.वाई.बी.कॉम की छात्रा सोनल चौरसिया ने स्वर्ण पदक – “इंडिविजुअल कुमिते “3RD क्यू ब्राउन 3 बेल्ट”, – सिल्वर मेडल “इंडिविजुअल काटा 3RD क्यू ब्राउन 3 बेल्ट” और “चैंपियंस ऑफ द चैंपियन ट्रॉफी” जीतकर कॉलेज का नाम रोशन किया। इस खेल का सम्पूर्ण प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन सहायक प्राध्यापक शारीरिक शिक्षा के मददनीश प्राध्यापक डाॅ. मयूर पटेल ने प्रदान किया। इस प्रकार कॉलेज का नाम रोशन करने हेतु कॉलेज की आचार्य डॉ. पूनम बी. चौहान ने विजेता खिलाड़ी एवं डॉ. मयूर पटेल का आभार जताया और भविष्य में भी कॉलेज का नाम रोशन करने और जीवन में उज्ज्वल भविष्य बनाने की कामना की।

Related posts

एकनाथ शिंदे गुट की हुई शिवसेना, उद्वव ठाकरे को चुनाव आयोग से बड़ा झटका

starmedia news

मुंबई के पूर्व महापौर प्रि. विश्वनाथ महाडेश्वर का निधन

starmedia news

ट्रिपल एक्सीडेंट में दो लोगों की मौत, पांच लोग गंभीर रूप से हुए घायल

starmedia news

Leave a Comment