18.4 C
New York
Thursday, May 9, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsक्राइमगुजरातप्रदेश

 नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को कोर्ट ने सुनाई जुर्माने के साथ 20 साल की सजा

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वलसाड। वलसाड के मोगरावाड़ी क्षेत्र में रहने वाली एक 6 वर्षीय नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी आलोक रामअवतार मिश्रा को वलसाड की विशेष पॉक्सो अदालत ने पॉक्सो एक्ट की धारा में दोषी ठहराते हुए 20 साल की सक्त सजा और 2 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। अगर आरोपी 2 लाख रुपये का जुर्माना नहीं भरता है तो उसे 2 साल की सजा और भुगतना पड़ेगा। इसके अलावा कोर्ट ने यह भी कहा है कि अगर आरोपी 2 लाख रुपये का जुर्माना अदा करता है तो वह 2 लाख रुपए भुक्तभोगी लड़की को मुआवजा के रूप में अदा किया जायेगा, इसके अलावा कोर्ट ने लड़की को कुल 6 लाख रूपये मुआवजे के रूप में देने का आदेश दिया है।
गौरतलब है कि वलसाड मोगरावाड़ी स्लम क्षेत्र में रहने वाली एक 6 वर्षीय नाबालिक लड़की 9 अक्टूबर 2018 के दौरान सुबह चाल में बने शौचालय में गई थी। वहीं चाल में रहने वाला एक युवक लड़की का पीछा करते हुए उसी शौचालय में घुसकर लड़की के साथ दुष्कर्म किया था। लड़की के होहल्ला करने के बाद अगल-बगल की महिलाएं दौड़ कर आ गई थीं। जबकि महिलाओं ने आरोपी आलोक मिश्रा को भागते हुए देख लिया था। स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी वलसाड सीटी पुलिस को दी। उसके बाद वलसाड सिटी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और यह केस 5 वर्ष तक वलसाड के पॉक्सो एक्ट अंतर्गत स्पेशल कोर्ट में चला। इस केस की सुनवाई सोमवार को वलसाड की स्पेशल कोर्ट में की गई, जहां पर डीजीपी अनिल त्रिपाठी के असरदार दलीलों को सुनने के बाद स्पेशल कोर्ट के जज टीवी आहूजा ने आरोपी को 20 वर्ष की सक्त सजा सुनाई और 2 लाख रुपये का जुर्माना भी लगाया। वहीं जुर्माना न अदा करने पर आरोपी को 2 वर्ष की और सजा का हुक्म कोर्ट ने दिया है।

Related posts

कृपाशंकर सिंह ने किया कल्याण कार्यालय का उदघाटन

starmedia news

 घरेलू हिंसा से महिलाओं के संरक्षण अधिनियम-2005 के अंतर्गत चिखली में कानूनी सेमिनार का आयोजन किया गया

cradmin

वलसाड की कुसुम विद्यालय में शिशुविहार ‘फन स्टेशन’ द्वारा संगीत-नृत्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया

starmedia news

Leave a Comment