5.6 C
New York
Saturday, Mar 15, 2025
Star Media News
Breaking News
Breaking Newsगुजरातप्रदेश

 कक्षा10 वीं की दो छात्राएं दुर्घटना के शिकार हो जाने के बावजूद भी दी बहादुरी से परीक्षा

कनाडु फाटक के पास तेज गति से आ रही इको कार और रिक्शा से हुई थी टक्कर, 
 परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक ने तुरंत दोनों छात्रों को अस्पताल ले जाकर कराया इलाज और दिलाई परीक्षा, 
श्यामजी मिश्रा 
 वलसाड जिला। फिलहाल जब गुजरात बोर्ड की एसएससी की परीक्षा पूरी होने वाली है। वहीं वलसाड जिला के उमरगाम तालुका में स्थित जेम बी. एफ. एण्ड बी. एफ. वाडिया हाई स्कूल की 6 छात्राएं रिक्शा से फंणसा माछीवाड से सरीगाम सेंटर जा रही थीं। तभी कनाडु फाटक के पास सामने से तेज रफ्तार से आ रही इको कार रिक्शा से टकरा गई। हालांकि रिक्शा पलटने से बच गया, लेकिन दो छात्रा प्राची भरतभाई टंडेल और ख्याति जगदीशभाई माछी के घुटने में चोट लग गई। वहीं उनके स्कूल के टीचर निमेशभाई के. टंडेल सरीगाम केंद्र में पर्यवेक्षण कार्य के लिए उसी रास्ते से जा रहे थे। उन्होंने तुरंत घटना की जानकारी परीक्षा केंद्र स्थल के व्यवस्थापक तृषारसिंह बी. परमार और हितेश सी. दोडीया को दी और नजदीकी अस्पताल पहुंचे, वहां मरहम पट्टी करने के बाद दोनों छात्राओं को 9:45 बजे परीक्षा केंद्र ले जाया गया। जबकि स्थल प्रबंधकों द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी मणिलाल सी. भुसारा को सूचित किया और आवश्यक मार्गदर्शन लिया और दोनों छात्राओं को उचित बैठने की व्यवस्था करने में मदद की। वहीं परीक्षा केंद्र स्थल पर छात्राओं को सहानुभूति के साथ उनके संबंधित ब्लॉक में बैठाया गया और वहां पीएचसी टीम द्वारा निरंतर निरीक्षण के साथ के. डी. बी. हाई स्कूल सरीगाम केंद्र से जुड़े सभी परीक्षा कर्मचारी छात्रों को परीक्षा के लिए मानसिक और शारीरिक रूप से उन्हें अच्छी तरह से तैयार करने और उन्हें निडर होकर पूरी परीक्षा देने के लिए और प्रेरित करने के लिए परीक्षा के दौरान खड़े रहे। वहीं छात्राओं के माता-पिता ने सरीगाम सेंटर के स्टाफ मित्रों और साइट मैनेजर हितेशभाई दोडीया और तुषार सिंह परमार का आभार व्यक्त किया।

Related posts

जिला पर्यटन समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा किया गया नवनिर्वाचित सांसद धवलभाई पटेल का स्वागत

starmedia news

NCRB रिपोर्ट को लेकर शिवसेना उद्धव गुट ने साधा मोदी सरकार पर निशाना

starmedia news

दमन इंडस्ट्रीज़ एसोसिएशन चुनाव के उम्मीदवारों के फॉर्म की हुई स्क्रूटनी

starmedia news

Leave a Comment