10.3 C
New York
Sunday, Dec 3, 2023
Star Media News
Breaking News
Newssports specialखेलगुजरातप्रदेश

श्री एलजी हरिया मल्टीपर्पज स्कूल में आयोजित किया गया बास्केटबॉल प्रतियोगिता

स्टार मीडिया न्यूज ब्यूरो, 
वापी। बच्चों की शारीरिक और मानसिक शक्ति को बढ़ाने और बच्चों में खेल भावना विकसित करने के उद्देश्य से श्री एलजी हरिया मल्टीपर्पज स्कूल वापी में अंतर-स्कूल बास्केटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन स्कूल की प्रिंसिपल श्रीमती बिन्नी पॉल और एचआर एवं एडमिन प्रमुख श्री विजय राउंडल ने किया। तत्पश्चात स्कूली बच्चों द्वारा सुन्दर प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय के व्यायाम शिक्षक श्री विपुल संजना द्वारा बच्चों को शपथ दिलाकर किया गया। इस प्रतियोगिता में वापी और पारडी के स्कूलों ने भाग लिया। जिसमें पारडी के वल्लभ आश्रम एमजीएम अमीन एवं वीएन सवाणी स्कूल विजेता रहे, जबकि वापी की श्री सान्द्राश्राफ ज्ञानधाम स्कूल उपविजेता रहा। विद्यालय प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य श्रीमती बिन्नी पॉल ने विद्यालय परिवार की ओर से विजेता बच्चों की टीम को बधाई दी एवं विद्यालय द्वारा विजेता टीम को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्य श्रीमती बिन्नी पॉल ने प्रतियोगिता के सुन्दर आयोजन के लिए विद्यालय के जिम शिक्षकों को भी धन्यवाद दिया।

Related posts

मुंबई के समाजसेवी जगपत तिवारी की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचे गणमान्य

starmedia news

वलसाड जिले में मृदा स्वास्थ्य जांच से मिट्टी बनी उपजाऊ, किसानों का अनावश्यक खर्च कम हुआ

starmedia news

कृषि प्रायोगिक केंद्र परीया में 18 व 19 को आम की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगेगी

starmedia news

Leave a Comment