6.7 C
New York
Saturday, Apr 27, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking NewsEventssports specialखेलगुजरातप्रदेश

विज्ञान केंद्र के इनोवेशन हब में तीन दिवसीय इनोवेशन फेस्ट-2024 का किया गया आयोजन

तीन दिवसीय इनोवेशन फेस्टिवल में कुल 5034 लोग हुए शामिल,
रोबो रेस, रोबो सॉकर, आइडिया बॉक्स, कबाड़ से जुगाड़, ब्रिज ब्रिगेड और सर्किट मास्टर सहित विभिन्न प्रतियोगिताओं में 800 छात्रों ने भाग लिया,
श्यामजी मिश्रा
 वलसाड जिला। धरमपुर स्थित जिला विज्ञान केन्द्र व वलसाड की सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के संयुक्त तत्वावधान में बायर वापी प्रा. लि. के सौजन्य से इनोवेशन फेस्ट-2024  कार्यक्रम का उद्घाटन समारोह 12 फरवरी को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक अरविंदभाई पटेल की उपस्थिति में आयोजित किया गया था । इस अवसर पर बायर कंपनी के डायरेक्टर गीता नारायणन और मुंबई नेहरू विज्ञान केंद्र के डायरेक्टर उमेश कुमार रुस्तगी, डाइट के प्राचार्य महेंद्रभाई पटेल और मेजबान संस्था के जिला विज्ञान अधिकारी ए. वी. जेठे, शिक्षा अधिकारी प्रज्ञेश डी. राठौड़ तथा वलसाड सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज के आचार्य डॉ. वी. डी. धीमान विशेष रूप से उपस्थित रहे। तीन दिवसीय इनोवेशन फेस्टिवल में कुल 5034 लोग शामिल हुए।
इनोवेशन फेस्ट 2024 का 12 से 14 तारीख तक रोबो रेस, रोबो सॉकर और टग ऑफ बोट्स, क्यूब क्राफ्ट क्लैश, आइडिया बॉक्स, कबाड़ से जुगाड़, ब्रिज ब्रिगेड, सर्किट मास्टर, क्रॉस बो, ऑटो वर्चुसो, इलेक्ट्रिक बज़, कॉसमॉस क्विज़, इनोवेशन फेर, साइंस हन्ट  जैसी 14 श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें 800 छात्रों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों पर सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें हरियाणा के महेंद्रगढ़ स्थित राजकीय महाविद्यालय के प्रो. डॉ. आशीष ने नवाचार का मूल: गणित विषय पर एक सेमिनार को संबोधित किया। डॉ. कीर्ति पटेल ने बौद्धिक संपदा अधिकार विषय पर जानकारी दी। औद्योगिक सुरक्षा, सड़क सुरक्षा और अग्नि सुरक्षा विषय पर सेमिनार में वापी बायर कंपनी के चेतन पटेल ने मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम के दौरान साइंस इज़ मैजिक, लिक्विड नाइट्रोजन शो, एस्ट्रो नाइट जैसे विभिन्न शो का भी आयोजन किया गया। 14 फरवरी को कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला शिक्षा अधिकारी मणिलाल भुसारा, तथा अतिथि विशेष के रूप में शरदभाई ठाकर और वापी इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष महेश पंड्या, बायर कंपनी के कयूर शाह, मेहता केमिकल्स के पार्थिव मेहता और धर्मेंद्र सिंह परिहार उपस्थित थे। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने विभिन्न नवाचारों एवं प्रौद्योगिकियों पर अपने विचार प्रस्तुत किये। विजेताओं को कुल 65 हजार रुपये के इनाम प्रमाणपत्र व ट्रॉफियां प्रदान की गईं। भाग लेने वाले सभी प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया। जिला विज्ञान अधिकारी अशोक जेठे, शिक्षा अधिकारी प्रज्ञेश राठौड़, राहुल शाह एवं गायत्री बिस्ट के मार्गदर्शन में दोनों संस्थाओं की संयुक्त पहल में मेंटर इनोवेशन हब के मार्गदर्शन में पूरे कार्यक्रम का संचालन किया गया। जिसमें एजुकेशन ट्रेईनी शिवानी पटेल, क्रुणाल चौधरी, किंजल पटेल, हेतल परमार, सुरेश भोया और कृष्णा सिंह ने कार्यक्रम समन्वयक की भूमिका निभाई। सरकारी कॉलेज के आचार्य डाॅ. वी डी धीमन, एसएसआईपी/आईआईसी समन्वयक डॉ. केएल मोकरिया, डॉ. राजेश मालन, डाॅ. भद्रेश सुदानी, डाॅ. राहुल प्रजापति एवं उनकी टीम तथा जिला विज्ञान केन्द्र के समस्त स्टाफ ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया।

Related posts

फेक न्यूज़ के नाम पर सोशल मीडिया पर नकेल लगाने की तैयारी में सरकार– मंगलेश्वर त्रिपाठी

starmedia news

माँ विश्वम्भरी तीर्थयात्रा धाम में वैदिक परंपरा के अनुसार कई युवक-युवतियों का किया गया पाणिग्रहण संस्कार

starmedia news

कार्यस्थल पर महिलाओं के यौन उत्पीड़न पर वेलस्पन कंपनी में कानूनी मार्गदर्शन सेमिनार का आयोजन

starmedia news

Leave a Comment