13.7 C
New York
Wednesday, May 1, 2024
Star Media News
Breaking News
Events

अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच के साहित्यिक कार्यक्रम में छाए रहे साहित्यकार। 

अखिल भारतीय अग्निशिखा मंच के साहित्यिक कार्यक्रम में छाए रहे साहित्यकार।

नवी मुंबई। महाराष्ट हिंदी राज्य अकादमी और अखिल भारत अग्निशिखा मंच के संयुक्त तत्वधान में नवी मुंबई के सानपाडा स्थित होटल हाईवे व्यू शिकारा रेस्टोरेंट में मंच की अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने बताया एक दिवसीय कार्यक्रम के 3 सत्र में पूरा हुआ ।पहला सत्र हिंदी की लघु कथाएं और कहानी का वाचन, समारोह अध्यक्ष रहे सेवासदन प्रसाद , विशेष अतिथि अरविंद राही, और पूनम पटवा ,कहानी और लघु कथा का वाचन किया चंद्रिका व्यास वंदना श्रीवास्तव ओम प्रकाश पांडे और नीरजा ठाकुर । मंच संचालन पवन तिवारी और कुमार जैन,ने किया । दूसरा सत्र हिंदी व अन्य भाषाओं का महत्व और भ्रांतियां इसके कार्यक्रम अध्यक्ष रहे पवन तिवारी , विशिष्ट अतिथि हेमलता मिश्र मानवी ,राम कुमार त्रिपाठी , अलका पांडेय,विधु भूषण त्रिवेदी मंच संचालन किया। अश्विन पांडे और संतोष पांडे ने डॉ शिवदत्त शुक्ल स्मृति सम्मान साहित्य भूषण सम्मान साहित्यकार ,कवियत्री ,चित्रा देसाई को साहित्य भूषण सम्मान देकर सम्मानित किया गया। देवेंद्र पांडे स्मृति सम्मान विधु भूषण त्रिवेदी हृदयांगन, ,साहित्य सेवी गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया तथा राम कुमार त्रिपाठी को हिंदी सेवी सम्मान से सम्मानित किया गया।

तीसरा सत्र काव्य पाठ का रहा । मंच संचालन कर रहे पवन तिवारी और रेखा रोशनी ने अपनी शानदार रचनाओं से शमा बांधा। काव्य पाठ करने वाले कवि कल्पेश यादव, त्रिलोचन सिंह अरोड़ा, रामस्वरुप साहू नंदलाल छितिज संतोष पांडेय, तनुजा चौहान शशि सिंह ,मीनाक्षी अरुण प्रकाश मिश्र अनुरागी,दिलीप ठक्कर रहे।सभी कवियों का सम्मान पत्र देकर समान किया कुछ वरिष्ठ साहित्यकारों का भी सम्मान किया गया विजय भटनागर , गोपी नाथ बुबना, शशि सिंह, विशंभर दयाल तिवारी,अशोक पांडे , परमिंदर सिंह,आदि को अग्निशीखा गौरव सम्मान से सम्मानित किया गया।अंत में मंच की अध्यक्ष अलका पाण्डेय ने सब का आभार व्यक्त किया राष्ट्र गीत के बात स्वादिष्ठ भोजन का सबने आनंद लिया। सभी अतिथियों को तुलसी का पौधा दिया गया।

Related posts

पत्रकारिता ऐसा यज्ञ है जिसकी यज्ञवेदी, अग्नि और आहूति सबकुछ पत्रकार को ही बनना होता है: – राकेशमणि 

starmedia news

बीएसएफ की 81वीं वाहिनी द्वारा योग दिवस का भव्य आयोजन

starmedia news

 रोटरी क्लब ऑफ वलसाड द्वारा 35 गर्भवती महिलाओं को वितरित किया गया पोषण किट

starmedia news

Leave a Comment