10.7 C
New York
Sunday, Apr 28, 2024
Star Media News
Breaking News
Newsमहाराष्ट्र

बुलेट ट्रेन के लिए विवादित जमीनों का अधिग्रहण पूरा हुआ। 

कृष्ण कुमार मिश्र,

स्टार मीडिया न्यूज, मुंबई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार का ड्रीम प्रोजेक्ट बुलेट ट्रेन अब साकार होने के कगार पर है। गुरुवार को मुंबई के पास के इलाकों का भूमि अधिग्रहण की कार्यवाही आज पूर्ण हो गई है, अब बहुत ही तेजी से आगे की प्रक्रिया बढ़ेगी। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के गृह क्षेत्र थाने जिले में मोदी जी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में स्थानीय निवासियों द्वारा जमीन अधिग्रहण पर पिछले 2 वर्षो से ज्यादा तक ग्रहण लगा रहा। लेकिन बीजेपी समर्थित सरकार आते ही इस ड्रीम प्रोजेक्ट के पूरा होने के कयास लगाए जा रहे थे। जिसमें मुख्यमंत्री ने बड़ी ही साफगोई से लक्ष्य को निर्धारित समय में पूरा कर लिया है। इस निर्णय से केंद्र सरकार के साथ इस प्रोजेक्ट में लगे हुए सभी अधिकारियों ने खुशी जताई है। उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी खुशी जताते हुए, इस प्रोजेक्ट को तय समय सीमा से जल्दी पूरा होने का आश्वासन दिया है।

मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना (बुलेट ट्रेन) के लिए आवश्यक 22 हेक्टेयर 48 आर भूमि का 100 प्रतिशत भूमि का अधिग्रहण पूरा हो गया है। इस संदर्भ में उपविभागीय अधिकारी अविनाश शिंदे ने कहा कि ठाणे से गुजरने वाले मौजे अगासन, म्हातार्डी, बेतवाड़े, डावले, पडले, शील और देसाई में अतिक्रमण को तत्काल हटा दिया गया है और इस बुलेट ट्रेन के लिए आवश्यक जगह उपलब्ध करा दी गयी है। इससे अब बुलेट ट्रेन परियोजना को गति मिलने वाली है।

ठाणे शहर क्षेत्र से गुजरने वाली मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना के लिए अधिग्रहित भूमि का खुला कब्जा 30 सितंबर तक अनिवार्य रूप से राष्ट्रीय उच्च गति रेल निगम को सौंपने का आदेश जारी किया गया था। इसे गंभीरता से लेते हुए अगसन, म्हातार्डी, बेतवाड़े, डावले, पडले, शील और देसाई जैसे स्थानों पर अतिक्रमण, रिहायशी मकानों, गड्ढों को जेसीबी की मदद से ध्वस्त कर दिया गया है। इसमें चार सर्वे नंबरों से 12 निर्माणों का समावेश है।

उपविभागीय अधिकारी शिंदे ने कहा कि इस प्रकार ठाणे तालुका में इस बुलेट ट्रेन परियोजना के लिए लगने वाली 100 प्रतिशत भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और जमीन का 100 प्रतिशत कब्जा मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड प्रोजेक्ट के अधिकारियों को दे दिया गया है। वहीं शिंदे ने रेलवे परियोजना के लिए आवंटित भूमि के लिए निवासीय सरकारी तंत्र को बधाई दिया है।

Related posts

संयुक्त राष्ट्र में भारत की आवाज बनी कृष्णा राहुल तिवारी का मनाया गया जन्मदिन

starmedia news

वृद्ध महिला को टोकरी बनाता देख पसीजा दिल,  गरीबों की मदद के लिए बढ़ाएं हाथ – राजू तड़वी

cradmin

मकर संक्रांति पर्व के अवसर पर नवसारी जिला पुलिस विभाग द्वारा सार्वजनिक संदेश दिया गया, 

cradmin

Leave a Comment