11.1 C
New York
Wednesday, Oct 16, 2024
Star Media News
Breaking News
Breaking News

दमन के रामसेतु बीच पर मर्सिडीज कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौत , कार चालक गिरफ्तार। 

दमन के रामसेतु बीच पर मर्सिडीज कार और बाइक के बीच जोरदार टक्कर, बाइक सवार की मौत , कार चालक गिरफ्तार।

वलसाड जिले के वापी के चला निवासी दो मित्र दमन में जमपोर की ओर जा रहे रामसेतु बीच रोड पर 2 बाइक पर पूरी रफ्तार से सवार थे. उसी समय 2 में से एक बाइक सामने से पूरी गति से आ रही लग्जरी मर्सिडीज कार नंबर DD-03-AC-0029 से आमने-सामने टकरा गई। तेज रफ्तार के कारण हुए इस गमखवार हादसे में बाइक चालक धवल अशोक परमार नाम के 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।


दमन पुलिस को घटना की सूचना के बाद पुलिस का काफिला मौके पर पहुंचा और मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए मारवाड़ सरकारी अस्पताल भेज दिया मर्सिडीज के ड्राइवर प्रिंस किरणभाई भंडारी उम्र 23 वर्ष भीमपोर निवासी गिरफ्तार कर लिया गया है और उसके खिलाफ आईपीसी 304, एमवी 177, 181 और 184 के तहत अपराध दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।
स्थानीय निवासी और चास्मदीदों के मुताबिक रात के समय यह सड़क पूरी तरह से खाली रहती है, कई लोग इस सड़क का इस्तेमाल पूरी रफ्तार से गाड़ी चलाने के अपने शौक को पूरा करने के लिए करते हैं। जिसके चलते यहां समय-समय पर गंभीर दुर्घटनाएं हो रही हैं, ऐसे में पुलिस प्रशासन को भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है।

Related posts

पुलिस प्रताड़ना व न्यान न मिलने पर बीजेपी नेता भोला सिंह ने खाया ज़हर

starmedia news

सांसद धवलभाई पटेल द्वारा पिछले फरियाद समिति के बैठक में उठाए गए मुद्दों पर की गई कार्रवाई, अधिकारियों ने दिया जवाब

starmedia news

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष के बीफ खाने की बात पर भड़की शिवसेना

starmedia news

Leave a Comment