19.2 C
New York
Tuesday, Apr 30, 2024
Star Media News
Breaking News
News

मुंबई के अनेक स्थानों पर मनाया गया विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस। 

मुंबई। विश्व सेरेब्रल पाल्सी दिवस के अवसर पर सांताक्रूज़ पूर्व कलिना में बहु-विकलांगता के लिए काम करने वाली संस्था सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा एक ऑनलाइन मनोरंजन प्रतियोगिता आयोजित की गई. मलाड में जीएलआर सेरेब्रल पाल्सी यूनिट, घाटकोपर में विशेष बच्चों वाला गुरुकुल केंद्र, बांद्रा में अडप, चेंबूर में लिटिल हार्ट लर्निंग सेंटर, कलिना में सेरेब्रल पाल्सी एसोसिएशन ऑफ इंडिया और कुर्ला में एस. जी बर्वे मार्ग मनपा स्कूल के छात्रों ने हिस्सा लिया।
विशेष विद्यालय के शिक्षकों ने अभ्यास के माध्यम से प्रतिभागियों को कड़ी मेहनत कराई थी। विजेता स्कूलों और छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह दिए गए। इस मौके पर सीए अजित कुचेरीया, आलोक मिश्रा, सूचना का अधिकार कार्यकर्ता अनिल गलगली, सुनीता गुप्ता, संदीप अग्रवाल, राजेंद्र पुरोहित, मंजूषा सिंह, विनोद साडविलकर, सिंथिया मैथ्यू, सुजाता सावंत, प्रीति चौधरी, ज्योतिका भाटिया, राकेश अग्रवाल, राजू गोलर, हेमांगी पिसाट मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन काव्या विरंधानी ने किया।

Related posts

वलसाड जिले में अस्थाई पटाखों का लाइसेंस बनवाने के लिए 26 सितंबर तक आवेदन करें. 

cradmin

शिक्षक नेता रमेश जोशी के निधन से मुंबई में शोक की लहर।

cradmin

Gundi Studios Celebrates Outspoken Womxn At The LFW Winter-Festive 2019

cradmin

Leave a Comment