10.7 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
News

अनिल गलगली ने बेघर लोगों के लिए बनी सरकारी योजनाओं पर उठाए सवाल।

मुंबई। हालांकि सरकार ने मुंबई में फुटपाथ पर रहने वाले बेघर लोगों के अधिकारों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है, लेकिन उस योजनाओं को मूर्त रुप नहीं दिया जा रहा हैं l आरटीआई कार्यकर्ता अनिल गलगली ने जोर देकर कहा कि सभी को घर मिलना चाहिए। विश्व बेघर दिवस के अवसर पर संगठन के अध्यक्ष एवं राज्य आश्रय निगरानी समिति के सदस्य बृजेश आर्य द्वारा जेजे अस्पताल के फुटपाथ पर बेघर लोगों के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

अनिल गलगली ने कहा कि लगातार फॉलोअप के बाद अब मुंबई महानगरपालिका ने बेघरों को प्रशिक्षण और आश्रय देने की घोषणा की है। केंद्र सरकार के माध्यम से सभी को उनका सही घर मिल जाए तो समस्या का समाधान हो जाएगा। बृजेश आर्य ने कहा कि समस्याएं कई हैं और अब सकारात्मक बदलाव सामने आ रहा है। हम सभी को मिलकर इसका सामना करना होगा। इस मौके पर नसीम शेख, शीला पवार, फरीदा अहमद, सुनंदा गायकवाड, मीरा यादव मौजूद थे।

Related posts

कांदिवली पूर्व में आयोजित कजरी महोत्सव में पहुंचे भाजपा के दिग्गज नेता, महिलाओं ने बांधी राखी

starmedia news

पारडी तालुका के 40 गांवों के लिए 112.48 करोड़ रुपये की पारडी जुथ आपूर्ति योजना पूरी होने के करीब

starmedia news

समरस फाउंडेशन ने किया महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री रमेश दुबे का सम्मान

starmedia news

Leave a Comment