15 C
New York
Saturday, May 4, 2024
Star Media News
Breaking News
Election Newsगुजरात

कनुभाई देसाई ने सबसे पहले वलसाड जिले की पारदी विधानसभा सीट से नामांकन पत्र भरा। 

जिले की 5 सीटों के लिए प्रत्याशियों ने 6 दिन में कुल 61 फॉर्म लिए, मात्र पारडी सीट के लिए सिर्फ एक ही फॉर्म भरा गया।
स्टार मीडिया न्यूज, वलसाड। वलसाड जिले के 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अब तक उम्मीदवारों द्वारा कुल 61 फॉर्म लिए गए हैं, लेकिन 180-पारडी सीट के लिए केवल 1 नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। पारडी निर्वाचन क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार कनुभाई मोहनलाल देसाई ने गुरुवार, 10 नवंबर को पारडी मामलातदार कार्यालय में चुनाव अधिकारी एवं आयोजन उप तालुका विकास अधिकारी एसडी पटेल के समक्ष फॉर्म भरा।
जबकि भारतीय जनता पार्टी से उमरसाडी के महेश कुमार मोहनलाल देसाई ने पारडी विधानसभा से डमी उम्मीदवार के रूप में फॉर्म भरा। पारडी के अलावा वलसाड, धरमपुर, कपराडा और उमरगाम सीटों के लिए अभी तक एक भी उम्मीदवार ने फॉर्म नहीं भरा है। ऐसा लगता है कि 11 नवंबर शुक्रवार को सभी पांचों सीटों के लिए उम्मीदवारों द्वारा फार्म भर दिया जायेगा।
गौरतलब है कि गुजरात विधानसभा चुनाव- 2022 के अंतर्गत  वलसाड जिले में एक दिसंबर को मतदान होने के कारण राजनीतिक दलों के उम्मीदवार नामांकन दाखिल कर रहे हैं। जिले में 5 नवंबर से 10 नवंबर तक उम्मीदवारों द्वारा कुल 61 फॉर्म लिए गए हैं, जिनमें से अधिकतम 18 फॉर्म 18-धरमपुर (अ.ज.जा. ) विधानसभा क्षेत्र के उम्मीदवारों द्वारा लिए गए हैं।
जबकि कम से कम 8- 8 फॉर्म 180- पारडी विधानसभा और 182- उमरगाम विधानसभा (अ.ज.जा.) इस सीट से उम्मीदवार फॉर्म ले गए हैं। वहीं 179-वलसाड विधानसभा सीट के लिए 14 फॉर्म उम्मीदवार ले गए हैं और जबकि 181-कपराड़ा (अ. ज. जा. ) विधानसभा क्षेत्र के लिए13 उम्मीदवारों ने फार्म लिया है।

Related posts

कृषि प्रायोगिक केंद्र परीया में 18 व 19 को आम की विभिन्न किस्मों की प्रदर्शनी लगेगी

starmedia news

बीजेपी के उम्मीदवारों की संपत्तियों में कई गुना इजाफा, आप ने उठाए गंभीर सवाल। 

cradmin

प्रशासनिक सेवाओं के लिए मसूरी का पर्याय बन सकता है डांग ,प्रशिक्षण अधिकारी करेंगे दौरा

starmedia news

Leave a Comment