10.8 C
New York
Monday, May 6, 2024
Star Media News
Breaking News
News

कपराडा स्थित आनंद निकेतन एकलव्य मॉडल स्कूल ने विद्यार्थियों के लिए स्वास्थ्य संबंधी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

 वलसाड। आनंद निकेतन एकलव्य मॉडल स्कूल, कपराडा के छात्रों को दांतों की बीमारियों से कैसे बचा जाए और दांतों की देखभाल कैसे की जाए, इसकी जानकारी देने के लिए जायंट्स ग्रुप ऑफ वलसाड द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें वापी के दंत चिकित्सक प्रतीक परमार ने अपने भाषण में दांतों के बारे में बुनियादी जानकारी दी और पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से दांतों की सभी सामान्य समस्याओं के बारे में बताया।
इस भाषण से 257 विद्यार्थी लाभान्वित हुए। अंत में प्रश्नावली में उलझे प्रश्नों का भी समाधान किया गया। दांतों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के साथ-साथ दांतों की अच्छी देखभाल कैसे की जाए, इसके बारे में विस्तार से जानकारी हासिल की गई, ताकि भविष्य में दांतों से जुड़ी कोई बड़ी समस्या उत्पन्न न हो।
कपराडा तालुका के पहाड़ी भीतरी इलाकों में स्थित इस संस्थान में गुजरात के विभिन्न क्षेत्रों के छात्र घर से दूर अध्ययन करते हैं। जो दांतों के बारे में विभिन्न जानकारियां दी गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता वसंतकुमार पाठक, आनंद निकेतन एकलव्य मॉडल, स्कूल, कपराडा के प्रधानाचार्य और जायंट्स ग्रुप ऑफ वलसाड की अध्यक्षा डॉ. आशा गोहिल ने की।

Related posts

बीजेपी युवा नेता अजय कुमार मिश्र का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन। 

cradmin

अंशुल पांडेय की पुस्तक ‘ द ऑथेंटिक कॉन्सेप्ट ऑफ शिवा ‘ का विमोचन

cradmin

चांदीवली के विधायक दिलीप लांडे ने पत्रकारो को गुलाल लगाकर किया संम्मानित

starmedia news

Leave a Comment